UP Weather Today: प्रदेश के ज्यादातर हिस्से घने कोहरे और गलन भरी ठंड की चपेट में हैं. फिलहाल कुछ दिन इससे राहत नहीं मिलने वाली. गलन भरी हवाओं और बूंदाबांदी से दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के आसार हैं.
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिले पिछले कुछ दिन से घने कोहरे और ठंड की चपेट में हैं. उत्तर प्रदेश में शरीर कंपाने वाली ठंड का सितम जारी है. लखनऊ, सीतापुर, अयोध्या, लखीमपुर खीरी समेत अधिकतर जिलों में भीषण ठंड पड़ रही है. जिससे लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिले पिछले कुछ दिन से घने कोहरे और ठंड की चपेट में हैं. उत्तर प्रदेश में शरीर कंपाने वाली ठंड का सितम जारी है. लखनऊ, सीतापुर, अयोध्या, लखीमपुर खीरी समेत अधिकतर जिलों में भीषण ठंड पड़ रही है. जिससे लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे यूपी में ठंड के साथ बारिश और कोहरे का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में कोहरा, बारिश और तापमान में गिरावट की संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो इस घने कोहरे और ठिठुरन भरी ठंड से फिलहाल कुछ दिन राहत नहीं मिलने वाली. उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों में हल्की बारिश, घने कोहरे और ठंडी हवाओं का प्रभाव रहेगा.
कड़ाके की सर्दी से लोग बेहाल हैं. बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में पड़ने से कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तरी राज्यों में 18 से 21 जनवरी तक बादलों की आवाजाही और बारिश का अलर्ट जारी किया है. सुबह पाला गिरने से लोगों का हाल बेहाल है.
प्रयागराज में अगले सात दिनों में धूप, बादल और कोहरा के साथ जोरदार ठंड का आलम रहेगा. 18 जनवरी को आसमान साफ रहेगा और 19 जनवरी को एक बार फिर आसमान में बादल छा सकते हैं. मौसम विभाग ने 18,19 जनवरी तक मौसम का हाल बताया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड बढ़ेगी. घना कोहरा भी छाया रह सकता है. गलन भरी हवाओं और कोहरे के बीच इस बूंदाबांदी से दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है.
IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार (18 जनवरी) को यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बरेली, बदायूं, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी,बिजनौर, रामपुर, संभल, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बस्ती, गोरखपुर , महराजगंज,गोंडा, देवरिया में सुबह या देर रात के समय कहीं कम तो कहीं ज्यादा कोहरा नजर आएगा. वहीं, 19 जनवरी को मौसम विभाग की ओर से फिलहाल कोहरे को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. इसके अलावा 20, 21 और 22 जनवरी को भी यूपी में कुछ जगहों पर कोहरा छाया रह सकता है.इसके साथ ही इस दौरान बारिश भी होगी.
कानपुर, लखनऊ, सीतापुर, झांसी, मुरादाबाद, चित्रकूट, उन्नाव, फतेहपुर, शाहजहांपुर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, बहराइच और गोंडा में भीषण कोहरे से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. आईएमडी के मुताबिक, अगले 2 से 3 दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी यूपी से पूर्वांचल तक बादल छाए रहेंगे कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.साथ ही गलन भरी हवाओं के बीच बूंदाबांदी से दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट देखी जाएगी. बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण फिर यूपी के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी होगी.
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को यूपी में सबसे कम तापमान इटावा में रिकॉर्ड किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, अन्य कई जिलों में न्यूनतम तापमान में थोड़ा उछाल दर्ज किया गया है. जबकि कुछ जिलों में अधिकतम तापमान में थोड़ी कमी आई है. पिछले 24 घंटे की तापमान की बात करें तो सबसे ज्यादा तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस बांदा में रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान की बात करें तो सबसे कम 6.0 डिग्री सेल्सियस इटावा में रिकॉर्ड किया गया.