Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ के छठे दिन त्रिवेणी में स्नान का सिलसिला जारी है. संगम तट पर लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है. मुख्यमंत्री योगी आज प्रयागराज पहुंचने वाले हैं, जहां वे आगामी मौनी अमावस्या स्नान की तैयारियों का जायजा लेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज महाकुंभ में आ रहे हैं. राजनाथ सिंह संगम में डुबकी लगाएंगे. यूपी सरकार ने कुम्भ में क्राउड मैनेजमेंट की ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद पुलिस सेन्टर को निमंत्रण दिया है.
Trending Photos
Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज: दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ 2025 में भाग लेने के लिए श्रद्धालुओं का त्रिवेणी संगम पर पहुंचना जारी है. महाकुंभ के छठे दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आ सकते हैं.महाकुंभ 2025 में अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालु भाग ले चुके हैं.सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 या 9 फरवरी को प्रयागराज कुम्भ आ सकते हैं. प्रधानमंत्री संगम में स्नान भी करेंगे. सीएम योगी ने दिया था प्रधानमंत्री को कुम्भ आने का न्योता. यूपी सरकार ने कुम्भ में क्राउड मैनेजमेंट की ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद पुलिस सेन्टर को निमंत्रण दिया है.
महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj Kumbh Mela News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.