Aaj Ka Rashifal: शुक्रवार को इन दो राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, सेहत को लेकर ये जातक रहें सावधान,पढ़ें राशिफल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1221993

Aaj Ka Rashifal: शुक्रवार को इन दो राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, सेहत को लेकर ये जातक रहें सावधान,पढ़ें राशिफल

Aaj Ka Rashifal:  वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है.  आज 17  जून 2022 दिन शुक्रवार है.  ये दिन लक्ष्मी जी को समर्पित होता है. 

Aaj Ka Rashifal: शुक्रवार को इन दो राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, सेहत को लेकर ये जातक रहें सावधान,पढ़ें राशिफल

Aaj Ka Rashifal:  वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है.  आज 17  जून 2022 दिन शुक्रवार है.  ये दिन लक्ष्मी जी को समर्पित होता है. इस दिन विधि- विधान से इनकी पूजा- अर्चना की जाती है. जानें आज का दिन किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.

भूलकर भी भगवान को न चढ़ाएं खंडित चावल, झेलना पड़ेगा कोप, जानें अक्षत के बिना क्यों अधूरी है पूजा!

 

मेष: शुक्रवार के दिन कोई आपका मूड खराब कर सकता है. संयम रखें और ऐसी बातों को अपने ऊपर हावी न होने दें. परेशानियां आपके शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं. चन्द्रमा दशम और एकादश शनि लाभ देंगे. आज आपका मन आध्यात्मिक रहेगा.  जॉब में परफार्मेंस अच्छी रहेगी.  आज के दिन तिल का दान करें. छात्र लाभान्वित होंगे.  आजके लिए सफेद व लाल रंग शुभ है.

वृष: इन जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.  द्वितीय सूर्य व चन्द्रमा इसी राशि से नवम में दिवस को शुभ बनाएंगे. धार्मिक कार्यों  में मन बिजी रह सकता है.  गुरु शुभ है व मंगल प्रदान  करेंगे. आज आपकी वाणी लाभ प्रदान करेगी. नीला और सफेद रंग शुभ है. इन जातकों की नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं. किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है. परिवार में कोई अच्छा समाचार मिल सकता है.

मिथुन: शनि के भाग्य भाव में गोचर के कारण जॉब सम्बन्धी कोई भी निर्णय सोच समझ कर ही लें. आपके लिए  हरा व लाल रंग शुभ है. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. हो सके तो मसूर का दान करें.  आज आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं. रूके हुए काम पूरे होंगे. आपके रिश्तों में विश्वास और प्यार की जरूरत है. प्रेम संबंधों में स्थिरता लाने के लिए आपको नरम रहना होगा, इसलिए सेहत का ध्यान रखें.

कर्क: आज का दिन छात्रों के लिए सफलता का है. बिजनेस को लेकर  उत्साहित व प्रसन्न होंगे. कोई बड़ी डील न करें. आज के दिन हरा व नारंगी रंग शुभ रहेगा. भगवान गणेश की उपासना करें. कोई रुका कार्य पूर्ण होगा. गरीबों की मदद करें.

सिंह: जिन लोगों की तबीयत खराब चल रही थी, अब उनके ठीक होने के आसार हैं.  जीवनसाथी के कारण बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी. आज आप अपने प्रेमी के साथ कुछ महत्वपूर्ण पल बिताएंगे. 
सूर्य का एकादश भाव मे  गोचर आज आपको प्रत्येक कार्यों में सफलता देगा. सेहत सुख में वृद्धि होगी. बैंकिंग व आईटी फील्ड के छात्रों को जॉब में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी. 

कन्या: परिवार की जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. आज  जीवनसाथी का साथ भी मिल सकता है लेकिन परिवार की समस्याएं परेशान करेंगी. पंचम भाव में चन्द्रमा शुभ हैं. बिजनेस में उन्नति से प्रसन्नता होगी.  केतु व राहु गोचर तनाव ला सकता है.घर से निकलने से पहले पिता का आशीर्वाद लें.  हनुमान जी की पूजा करते रहें. आपके लिए नारंगी व हरा रंग शुभ है. धार्मिक पुस्तकों का दान करें. किसी पर गुस्सा न करें.

तुला: पति-पत्नी के आपसी सामंजस्य से जीवन में संतुलन आएगा.  पार्टनर से नजदीकियां बढ़ेगी. परिवार में परेशानियां भी आएंगी.  सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति की संभावना दिख रही है. 
शिक्षा में प्रगति को लेकर प्रसन्नता रहेगी. जांब में अपने परफार्मेंस से संतुष्ट रहेंगे. सेहत के सुख के लिए हनुमानबाहुक का पाठ करें. आज मकर राशि के मित्रों का सहयोग आपको आशावादी बनाएगा.बड़ों का आशीर्वाद लें और बच्चों को प्यार दें.

वृश्चिक: आज के दिन आत्मसंयत रहें. किसी पर क्रोध करने से बचें. परिवार की जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. परिवार की समस्याएं आपको परेशान करेंगी. सूर्य अष्टम,चन्द्रमा तृतीय और  शनि चतुर्थ गोचर कर रहे हैं. करियर में सफलता की प्राप्ति होगी. बैंगनी व आसमानी रंग शुभ है. आज वाहन खरीद सकते हैं.  गणेश जी की पूजा करें.

धनु: इस राशि के जातक का चन्द्रमा इसी राशि से द्वितीय और सूर्य सप्तम भाव में हैं. जॉब में बहुत दिनों से रुके धन प्राप्ति को लेकर सुखद समाचार की प्राप्ति होगी. स्टूडेंट के लिए शिक्षा में संघर्ष के संकेत हैं.  आपके लिए लाल और नीला रंग शुभ है.  हेल्थ को लेकर प्रसन्न रहेंगे. जरूरतमंद को  उड़द का दान करें. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. कि

मकर: आज के दिन आर्थिक लाभ हो सकता है. चन्द्रमा इसी राशि में और सूर्य इस राशि से चतुर्थ भाव में हैं.  पिता के आशीर्वाद से लाभ मिलेगा. लाल और बैगनी रंग शुभ है. धार्मिक यात्रा का योग बन रहा है. श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें और चने की दाल का दान करें. सेहत को लेकर सावधान रहें.

कुंभ: आज का दिन ठीक-ठाक बीतेगा. परिवार के किसी सदस्य से आपकी अनबन हो सकती है, इसलिए इस पर आपको संयम बरतने की जरुरत है. आपका पैसा कहीं फंस सकता है, जिससे आपकी टेंशन थोड़ी बढ़ सकती है. छात्रों को सफलता मिलेगी. सेहत सुख में सफलता के लिए सुंदरकांड का पाठ करें. आपके लिए बैंगनी व हरा रंग शुभ है. गाय को गुड़ खिलाएं. जॉब परिवर्तन से सम्बंधित कोई निर्णय लेने में विलंब कर सकते हैं. आज के दिन तिल का दान करें, अच्छा रहेगा.

मीन: आज इस राशि से चतुर्थ सूर्य और इस राशि में स्थित गुरु धन का आगमन करवा सकते हैं.  एकादश चन्द्रमा  और शुक्र को बिजनेस के कामों में व्यस्त करेगा. आज के दिन बिजनेस में सफलता के संकेत हैं. शुक्रवार को आप अपने धार्मिक कार्यों से खुश रहेंगे. इस दिन के लिए पीला व सफेद रंग शुभ है. सप्तश्लोकी दुर्गा का 09 बार पाठ करें. आज किस्मत आप पर मेहरबान रहेगी. आर्थिक फायदा होने के योग बन रहे हैं. अचानक धन लाभ हो सकता है. आज आप पर कई तरह की जिम्मेदारियां आ सकती हैं.

 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

घर के इस कोने में रखी कछुए की मूर्ति बना सकती है मालामाल, बस जरूर रखें दिशा का ध्यान

Aaj Ka Rashifal: धनु जातक करें हनुमान चालीसा का पाठ, जानें किन राशियों के लिए मंगलकारी रहेगा आज का दिन, पढ़ें राशिफल

WATCH LIVE TV

 

Trending news