Noida: दूसरे जिलों से ट्रांसफर होकर यहां आए पुलिस अधिकारियों को एडिशनल डीसीपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. नोएडा के एडिशनल डीसीपी 2019 बैच के आईपीएस अफसर शक्ति मोहन अवस्थी को बनाया गया है...
Trending Photos
अजीत सिंह/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Laxmi Singh IPS) ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. जनपद के तीनों पुलिस जोन नोएडा, सेंट्रल जोन और ग्रेटर नोएडा जोन में अपर पुलिस उपायुक्त (एडिशनल डीसीपी) बदल दिए गए हैं. कई पुलिस अधिकारियों को साइड भी कर दिया गया है. नवीन तैनाती वालों को चार्ज भी मिल गया है.
ये किए गए साइड
एडिशनल DCP ग्रेटर नोएडा दिनेश कुमार सिंह
एडिशनल DCP सेंट्रल नोएडा विशाल पांडे
एसीपी बृजनंदन राय और ACP प्रवीण कुमार सिंह
इनकी नियुक्ति
आईपीएस शक्ति अवस्थी को नोएडा का एडिशनल DCP बनाया गया है. राजीव दीक्षित को सेंट्रल नोएडा और अशोक कुमार को Greater Noida में एडिशनल डीसीपी बनाए गए हैं. डॉ. हृदेश कठेरिया को पुलिस आयुक्त का स्टाफ अफसर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही उन्हें एडिशनल डीसीपी (Crime) भी नियुक्त किया गया है.
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल DCP दिनेश कुमार सिंह को हटाया
इसके अलावा नोएडा सेंट्रल के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे को हटाकर एडिशनल डीसीपी हेडक्वार्टर और आंकिक, प्रोटोकॉल, ऑफिस और सोशल मीडिया सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ग्रेटर नोएडा के एडिशनल DCP दिनेश कुमार सिंह को भी हटा दिया गया है. उन्हें इंटेलिजेंस, सिक्योरिटी, लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
महेश त्यागी को सहायक पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी
नोएडा के एसीपी थर्ड प्रवीण कुमार सिंह को हटाकर ट्रैफिक और पुलिस लाइन की जिम्मेदारी दी गई है. ग्रेटर नोएडा के ACP -3 बृजनंदन राय को पुलिस हेडक्वार्टर से अटैच किया गया है. महेश त्यागी को सहायक पुलिस आयुक्त (महिला सुरक्षा) की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
सौम्या सिंह को नोएडा में एसीपी थर्ड की जिम्मेदारी
पिछले दिनों डिप्टी SP पवन गौतम और सौम्या सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त बनाकर गौतमबुद्धनगर भेजा गया. पवन गौतम को ग्रेटर नोएडा जोन में ACP थर्ड नियुक्त किया गया है. सौम्या सिंह को नोएडा में एसीपी थर्ड की जिम्मेदारी दी गई है.
माफिया को मिट्टी में मिला देंगे..वाले बयान पर भड़के शफीकुर्र रहमान बर्क, कहा-ये सीएम योगी का 'गुरूर'
G-20 in Varanasi: बेहद अनोखे अंगवस्त्रों से होगा मेहमानों का स्वागत, ये खास कलाकारी बढ़ाएगी काशी का मान