Fatehpur: पूंछ में आग लगाकर लीला के दौरान देवी जागरण के पांडाल में हनुमान की मौत, जानिए पूरा मामला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1377686

Fatehpur: पूंछ में आग लगाकर लीला के दौरान देवी जागरण के पांडाल में हनुमान की मौत, जानिए पूरा मामला

Fatehpur: मामला धाता थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर का है. जहां रविवार रात को देवी जागरण का कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम में हनुमान का रोल कर रहे युवक की पूछ में आग लगने का मंचन चल रहा था. इसी दौरान मंचन करते -करते युवक मंच से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई.

Fatehpur: पूंछ में आग लगाकर लीला के दौरान देवी जागरण के पांडाल में हनुमान की मौत, जानिए पूरा मामला

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार की शाम दर्दनाक हादसा हो गया. नवरात्रि में देवी जागरण के दौरान पांडाल में हनुमान का पात्र निभाने वाले व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल, मंचन करते समय अचानक मंच से नीचे गिर जाने पर हनुमान की मौत हो गई. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. आइए बताते हैं पूरा मामला.

सलेमपुर में हुआ दर्दनाक हादसा
आपको बता दें कि मामला धाता थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर का है. जहां आज रात को देवी जागरण का कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम में हनुमान का रोल कर रहे युवक की पूछ में आग लगने का मंचन चल रहा था. इसी दौरान मंचन करते -करते युवक मंच से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई.

हनुमान का रोल करते समय कोई शख्स की मौत
जानकारी के मुताबिक गांव निवासी 50 वर्षीय रामसरूप नत्थू जो हनुमान का रोल करते समय तख्त से गिर गया जिसके सर में गम्भीर चोट लग जाने के कारण मौके पर मौत हो गई। खबर सुनते ही पत्नी अनसुईया व परिवार के सदस्यों का गहरे सदमें में है. आपको बता दें कि मृतक की पत्नी अनसुईया देवी दिव्यांग हैं. उनकी एक लड़की रूपा है. जिसकी आयु महज 2 साल है.

मृतक फेरी लगाकर बेचता था सामान
मृतक के परिजनों ने इस बाबत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतक अलग-अलग इलाकों में फेरी लगाकर समान बेचने का काम करता था. जिससे परिवार का जीवन यापन बड़ी मुश्किल से चल पाता था. वहीं, देवी जागरण के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी लोगों के मनोरंजन के लिए हनुमान का रोल का मंचन कर रहा था. तभी यह दुखद घटना हो गई.

WATCH LIVE TV

Trending news