UP Accident: बहराइच में ट्रिपलिंग कर रहे बाइक सवार युवकों को ट्रक ने रौंदा, तीनों की मौत, बुलंदशहर सड़क हादसे में दो ने गंवाई जान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1642136

UP Accident: बहराइच में ट्रिपलिंग कर रहे बाइक सवार युवकों को ट्रक ने रौंदा, तीनों की मौत, बुलंदशहर सड़क हादसे में दो ने गंवाई जान

Road Accident: यूपी में अलग-अलग जगह पर गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है...बहराइच में तीन और बुलंदशहर में दो व्यक्तियों की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई है..तीनों युवक एक ही बाइक  पर सवार थे...

 

UP Accident: बहराइच में ट्रिपलिंग कर रहे बाइक सवार युवकों को ट्रक ने रौंदा, तीनों की मौत, बुलंदशहर सड़क हादसे में दो ने गंवाई जान

बहराइच/राजीव शर्मा: उत्तर प्रदेश के बहराइच-सीतापुर मार्ग पर मानपुरवा गांव के पास देर रात को बाइक और ट्रक की टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना से परिवार में मातम का माहौल छा गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. सभी युवकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है. वहीं बुलंदशहर में भी रोड एक्सीडेंट में दो की मौत हो गई. 

ये रहे मृतकों के नाम
अजय कुमार यादव पुत्र रामसेवक यादव उम्र 25 वर्ष, दीनानाथ यादव पुत्र श्याम बिहारी,34 वर्ष, व केशव राम वर्मा पुत्र रामदास वर्मा उम्र,27 वर्ष निवासी गोपचनपुर थाना हरदी के रूप में हुई है.

 बहराइच सड़क हादसे में हुई जनहानि पर सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद बहराइच में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है.  मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

यहां पर हुई घटना
जानकारी के मुताबिक जिले के रहने वाले तीन लोग एक बाइक पर सवार होकर देर रात बहराइच से घर के लिए रवाना हुए.  तीनों युवक बाइक संख्या यूपी 40 ए डब्लू 5658 से सवार होकर अपने घर जा रहे थे.  तभी कोतवाली देहात क्षेत्र में सीतापुर बहराइच मार्ग पर मानपुरवा गांव के पास 10 चक्का ट्रक से बाइक सवारों की जोरदार भिड़ंत हो गई. ये हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही तीनों लोगों की मौत हो गई. इस घटना से मृतक लोगों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सूचना पाकर कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक  और चौकी इंचार्ज बेडनापुर मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बुलंदशहर सड़क हादसे में दो की मौत
वहीं यूपी के बुलंदशहर में दूसरा सड़क हादसा हो गया जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. ये हादसा बुलंदशहर के जहांगीरपुर थाना क्षेत्र में छपना के निकट हुआ. तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई. इस सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक दंपत्ति गंभीर घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जरूरी कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. दोनों घायल हायर सेंटर रेफर किया गया. सड़क हादसे में मरने वालों के नाम सुभाष और प्रेमदास है. दोनों मृतक भट्टे पर मजदूरी का कार्य करते थे.  ट्राली में सवार दोनों जहांगीरपुर से खरीदारी कर वापस भट्टे पर लौट रहे थे.

Shah and Yogi in Azamgarh: लोकसभा चुनाव से पहले आजमगढ़ और कौशाम्बी में शाह और योगी,निकाय चुनाव से पहले बनेगा चुनावी माहौल, देंगे अरबों के तोहफे

Rashifal Today 7 April 2023: कुंवारों को मिलेगी खुशखबरी, नौकरी की तलाश भी होगी पूरी, जानें मेष से लेकर मीन तक का हाल

 

 

Trending news