बहराइच में दो वाहनों की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं... हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया...घटना की जानकारी मिलने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक जाहिर किया है. ..
Trending Photos
राजीव शर्मा/बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में रविवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई है जबकि 9 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद मौके पर चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बुलन्दशहर: मदरसे में नाबालिग छात्र की निर्मम हत्या, छत पर मिला स्टूडेंट का शव, रंजिशन मर्डर का शक
सीएम योगी ने जताया शोक
घटना की जानकारी मिलने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक जाहिर किया है. सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं. स्थानीय लोगों से मिली हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा..
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद बहराइच में सड़क दुर्घटना से हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 29, 2022
ट्रक और टैंपो ट्रेवलर की आमने-सामने की टक्कर
मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह बहराइच लखीमपुर खीरी हाइवे पर ट्रक और टैंपो ट्रेवलर की आमने सामने की टक्कर हुई. इस सड़क दुर्घटना में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए हैं जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक सभी शृद्धालु कर्नाटक के रहने वाले हैं, जो अयोध्या दर्शन के लिए आ रहे थे. ये सभी यात्री टेंपो में सवार थे. बताया जा रहा है कि मौसम की खऱाबी के चलते टेंपो अनियंत्रित हो गया और ट्रक से भिड़ गया. भिड़ंत तेज होने के कारण टैंपो ट्रेवलर के परखच्चे उड़ गए. मौके से सात शव को बाहर निकाला गया है.
पुलिस के मुताबिक घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौजूद हैं.
WATCH LIVE TV