मिल्कीपुर में धमाल करेंगी रिंकू सिंह की 'दुल्हनिया', सपा ने उपचुनाव के लिए दी बड़ी जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2609040

मिल्कीपुर में धमाल करेंगी रिंकू सिंह की 'दुल्हनिया', सपा ने उपचुनाव के लिए दी बड़ी जिम्मेदारी

Priya Saroj Milkipur star campaigner: मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए सियासी जंग तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी ने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें सपा सांसद प्रिया सरोज का नाम भी शामिल है.

 

SP MP Priya Saroj

Milkipur SP Star Pracharak List: मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. सूची में मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज का नाम भी शामिल है. जिनकी क्रिकेटर रिंकू सिंह से शादी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. इसके अलावा सपा के स्टार प्रचारकों में जेल में बंद आजम खान का नाम भी है. पार्टी राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की.

स्टार प्रचारकों में कौन-कौन?
सपा के स्टार प्रचारकों में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, मैनपुरी सांसद डिंपल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव,  राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा का नाम शामिल है. इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में है. अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को ही मिल्कीपुर से सपा ने मैदान में उतारा है.

प्रिया सरोज संभालेंगी कमान
मिल्कीपुर की सियासी जंग में सांसद और क्रिकेट रिंकू सिंह की होने वाले दुल्हनिया प्रिया सरोज भी चुनाव प्रचार करती दिखाई देंगी. इसके अलावा सांसद लालजी वर्मा, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक रामअचल यादव, पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री राजेंद्र कुमार, विधायक गौरव रावत सहित कई नेताओं के नाम इस लिस्ट में शामिल किए गए हैं.

8 फरवरी को होगा फैसला
बता दें कि मिल्कीपुर सीट अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद खाली हुई है. यहां से बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को उम्मीदवार बनाया है तो सपा से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद मैदान में है. मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को वोट डाले जाने हैं. जबकि नतीजों का ऐलान होगा. बीजेपी इस सीट को जीतकर अयोध्या की हार का बदला लेना चाहती है तो वहीं दूसरी ओर सपा हाल में हुए 9 सीटों पर उपचुनाव की हार की कसर मिल्कीपुर जीतकर 2027 के लिए संदेश देने पर हैं.

यह भी पढ़ें : BSP Candidate List 2025: मायावती ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की 69 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ तगड़ा उम्मीदवार

यह भी पढ़ें :  Milkipur News: बागी नेता बिगाड़ेंगे खेल, मिल्कीपुर चुनाव में बीजेपी और सपा प्रत्याशियों को छूट रहा पसीना

Trending news