up ka mausam, 19 जून, 2023 : यूपी में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. प्रदेश के कई ऐसे हैं जो भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं. पश्चिमी यूपी में बारिश शुरू से वैसे तो लोग अच्छा महसूस कर रहे हैं लेकिन और जगहों पर अब भी मानसून का इंतजार है.
Trending Photos
UP Weather Update: यूपी में भीषण गर्मी पड़ रही है जिससे लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. हालांकि, नोएडा में हल्की बारिश के कारण टेंप्रेचर में गिरावट दर्ज की गई है लेकिन यूपी के कई इलाकों में अब भी लोगों को इंतजार है तो केवल और केवल मानसून ताकि लोगों को थोड़ी राहत मिल सके. पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में थोड़ी बारिश होने की वजह से लोगों ने राहत की सांस जरूर ली है लेकिन पूर्वी यूपी में सूरज जैसे आग ही बरसा रहा है. राजधानी लखनऊ के साथ ही प्रदेश के कई भागों में लू का कहर बरप रहा है.
तेज आंधी आने की संभावना
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ की माने तो पश्चिमी यूपी में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की तीव्रता से आज यानी सोमवार को तेज हवाएं चल सकती है और पूर्वी यूपी में हीट वेव का प्रभाव देखा जा सकेगा. वैसे यहां भी तेज आंधी आने की संभावना जताई गई है
टेंप्रेचर में बदलाव
प्रदेश में 20 जून यानी मंगलवार को भी मौसम ऐसा ही बना रह सकता है. वहीं 21 जून को प्रदेशभर में तेज हवाओं के 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की तीव्रता से चलने के आसार हैं. बारिश के कारण मौसम बदलेगा. खासकर 21 जून से यूपी के कई जगहों पर टेंप्रेचर में बदलाव दर्ज किया जा सकता है. बारिश के कारण पारा गिरने के आसार हैं.
यूपी के प्रमुख शहरों का हाल
यूपी के प्रमुख शहरों की बात करें तो आज यानी सोमवार को लखनऊ, प्रयागराज व बरेली के साथ ही मेरठ और गाजियाबाद में वैसे तो आसमान साफ ही होगा पर बादलों की आवाजाही आंशिक रूप से हो सकती है. कानपुर, आगरा व दिल्ली से सटे नोएडा की बात करें तो यहां के कुछ इलाके में हल्की बारिश की संभावना है. वहीं वाराणसी में हीटवेव से लोगों को राहत फिलहाल तो नहीं मिलती दिखा रही है.
प्रयागराज और बांदा का हाल
प्रयागराज और बांदा में गर्मी का सबसे ज्यादा कहर बरपा है. अधिकतम तापमान यहां पर 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. मुरादाबाद में 24.4 डिग्री सबसे कम तापमान दर्ज हुआ. अगले दो-तीन दिन में मौसम विभाग ने मानसून के बिहार आने के आसार व्यक्त किए हैं और फिर मानसून यूपी में एंट्री कर सकता है.
इन जिलों में हो सकती है बारिश
आसार हैं कि आने वाले 2 से 3 दिन में चक्रवाती तूफान “बिपारजॉय” का प्रभाव पश्चिमी यूपी में दिखने लगेगा. मेरठ, गाजियाबाद, आगरा व मथुरा के साथ ही बिजनौर, अलीगढ़ जिले समेत बुलंदशहर और प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है. बाकी यूपी का मौसम (up ka mausam) शुष्क बना रह सकता है.
प्रमुख शहरों में क्या हो सकता है सोमवार को तापमान
और पढ़ें- Period Tips : शादी और पीरियड की डेट है एक, इन आसान तरीकों से करें हैंडल
Handcrafted cow dung jewelry: अरे ये क्या! गाय के गोबर से बन रहे हैं गहने, डिजाइन ऐसे की नज़र ना हटे