UP Weather Alert : पूरे यूपी में एक्टिव है मानसून, 43 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1754016

UP Weather Alert : पूरे यूपी में एक्टिव है मानसून, 43 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

UP Weather Live: यूपीभर में मानसून प्रवेश कर चुका है और बीते रविवार को कई कई जगहों पर हल्की या फिर तेज बारिश भी हुई. मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है जोकि अलग अलग जिलों के लिए अलग-अलग है.

weather update (फाइल फोटो)

UP Weather Live: गर्मी, लू और उमस से परेशान उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राहत की खबर तब आई जब प्रदेश में पूरी तरह से मानसून ने प्रवेश किया और फिर यहां के कई कई जगहों पर बारिश हुई. कुछ जिलों में तेज तो कुछ जिलों में मध्यम बारिश हुई. मानसून की प्रदेश में प्रवेश के बाद आने वाले दिनों के लिए कई जगहों पर ऑरेन्ज और कई जगहों पर यलो अलर्ट किया गया है. 

कई इलाकों में दर्ज हुई बारिश 
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र में वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक हैं अतुल कुमार सिंह जिसकी माने तो शनिवार से रविवार के समय में प्रदेश में ज्यादातर जगहों पर हल्की और मध्यम बारिश हुई. बारिश पूर्वी यूपी में कई जगहों पर भारी हुई. बिजनौर के नजीबाबाद में सबसे ज्यादा 205 मिमी बारिश हुई और रविवार के दिन हरदोई में बारिश 3 मिमी तो वहीं इटावा में बारिश 11 मिमी हुई. बरेली में बारिश 36 मिमी दर्ज की गई, इसी के साथ मुरादाबाद में 28.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. लखनऊ में रविवार के दिन भारी बारिश हुई. बादलों डेरा लगा रहा और यहां कई-कई जगहों पर हल्की बारिश होती रही. 

भारी बारिश का अलर्ट 
आने वाले दिनों के लिए कई जगहों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. बांदा, चित्रकूट, आगरा और फिरोजाबाद के साथ ही मैनपुरी, इटावा, औरैया व जालौन, बिजनौर, मुरादाबाद जैसी जगहों पर बारिश की चेतावनी दी गई है. यूपी के रामपुर बरेली, हमीरपुर, महोबा जिले के साथ ही झांसी, ललितपुर व आसपास के एरिया में भी भारी की संभावना जताई गई है और अलर्ट भी जारी की गई है. 

कई इलाकों में तापमान में गिरावट 
झमाझम बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. बारिश का ही असर है कि कई जगहों पर पारा 30 से कम दर्ज किया गया है. मेरठ, नजीबाबाद, बरेली की बात करें तो यहां पर दिन के समय 30 से नीचे टेंप्रेचर दर्ज हुई तो वहीं कई जिलों में अभी टेंप्रेचर 40 से नीचे आने की बात सामने आई है.

WATCH: मंगल का सिंह राशि में प्रवेश, इन 3 राशि के जातकों की किस्मत में अब होगा मंगल ही मगंल

Trending news