IND vs SA weather Update: भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट पर मंडराया बारिश का साया, देखें कैसा रहेगा सेंचुरियन का मौसम
Advertisement

IND vs SA weather Update: भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट पर मंडराया बारिश का साया, देखें कैसा रहेगा सेंचुरियन का मौसम

IND vs Sa weather Update: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज से पहला टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है. लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए मैदान से अच्छी खबर नहीं है. पहले दिन के खेल में बारिश खलल डाल सकती है. 

IND vs SA weather Update: भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट पर मंडराया बारिश का साया, देखें कैसा रहेगा सेंचुरियन का मौसम

IND vs Sa weather Update: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर यानी आज से शुरू होगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए दोनों टीमें तैयार हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कई खिलाड़ी सीरीज में  वापसी कर रहे हैं. क्रिकेट फैंस भी वनडे विश्वकप के बाद इन दिग्गज खिलाड़ियों को मैदान पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन के खेल को लेकर अच्छी खबर नहीं आ रही है. 

बारिश डाल सकती है खलल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत-साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट के पहले दिन बारिश खलल डाल सकती है. अनुमान के मुताबिक पहले दिन मौसम खराब रह सकता है, बारिश की संभावनाएं ज्यादा हैं. पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ सकता है. Accuweather की रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन बारिश के 96 प्रतिशत चांस हैं. लोकल समयानुसार सुबह 10 बजे टेस्ट शुरू होगा. इससे 30 मिनट पहले यानी 9.30 बजे टॉस होगा. लोकल समयानुसार यहां 8 बजे तेज बारिश हो सकती है लेकिन 9 बजे तक बादल छट सकते हैं.  दोपहर 3.30 पर फिर मौसम करवट ले सकता है.

सेंचुरियन में भिड़ेंगे भारत-साउथ अफ्रीका
पहले टेस्ट मैच में भारत और दक्षिण अफ्रीका सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में भिड़ेंगी. मैच भारतीय समायनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा जबकि इससे ठीक 30 मिनट पहले यानी 1 बजे टॉस होगा. टीवी पर आप मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार एप पर उपलब्ध रहेगी. 

भारत संभावित प्लेइंग इलेवन 
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवन 
डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, टोनी डी ज़ोरज़ी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, काइल वेरेन, मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.

Trending news