IND vs SA: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक ऐसा कीर्तिमान बनाया है जो इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ. वह यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं.
Trending Photos
IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन इसके बाद भी टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने एक ऐसा कीर्तिमान बनाया है जो इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ. वह यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं.
एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा बार 2 हजार से ज्यादा रन बनाए
विराट कोहली इकलौते ऐसे बल्लेबाज बने हैं. जिन्होंने सात बार क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट को मिलाकर एक कैलेंडर वर्ष में 2 हजार या इससे अधिक रन बनाए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में 82 रनों की पारी खेलकर इस खास रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. हालांकि इसके बाद भी भारत को हार का सामना करना पड़ा. कोहली के बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी रहे कुमार संगाकारा का नाम है, उन्होंने यह कारनामा 6 बार किया है.
2023 में बनाए 2048 रन
विराक कोहली ने साल 2023 में 36 पारियों में 2048 रन बनाए. इसमें 8 शतक और 10 पचासे शामिल हैं, उनका औसत 66.06 रहा. इससे पहले साल 2012 में वह 2186 रन, 2014 में 2286 रन, 2016 में 2595 रन, साल 2017 में 2818 रन, साल 2018 में 2735 रन और साल 2019 में 2455 रन बना चुके हैं. 7 बार ऐसा करने वाले वह पहले खिलाड़ी हैं. भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पांच-पांच बार ये कारनाम किया है. जबकि सौरव गांगुली चार बार और राहुल द्रविड ने तीन बार एक कैलेंडर वर्ष में 2 हजार से ज्यादा रन बनाए.
भारत को पहले टेस्ट में मिली करारी हार
गौरतलब है कि भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. मेजबान टीम ने टीम इंडिया को यह मुकाबला पारी और 32 रनों से हरा दिया. इस मैच की पहली पारी में विराट कोहली ने 38 रन बनाए थे जबकि अगली पारी में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 76 रनों की पारी खेली. उनके अलावा भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढहती नजर आई. टीम के 9 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए. कोहली के बाद गिल ने सबसे ज्यादा 26 बनाए.