IND vs AUS: भारत के लिए शुभ रहा है World Cup के फाइनल में टॉस हारना, 1983, 2011, 2003 के आंकड़े दे रहे हैं आंकड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1967181

IND vs AUS: भारत के लिए शुभ रहा है World Cup के फाइनल में टॉस हारना, 1983, 2011, 2003 के आंकड़े दे रहे हैं आंकड़ा

IND vs AUS: अहमदाबाद में विश्व कप 2023 के कुल चार मैच खेले जा चुके हैं. मौजूदा टूर्नामेंट में वैसे तो टॉस को लेकर इस मैदान की कोई खास भूमिका नहीं रही है लेकिन लेकिन इस बार फाइनल मैच में क्या होगा ये देखना होगा.

ind vs aus final
विश्व कप 2023 का फाइनल मैच आज अहमदाबाद में होने वाला है. मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा, इस मुकाबले पर दुनिया भर के फैंस अपनी नजर बनाए हुए हैं. भारत ने जहां दो बार साल 1983 और साल 2011 में विश्व कप जीता था वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मामले में भारत से आगे निकलते हुए पांच बार की चैंपियन रही है- साल1987, साल 1999, साल 2003, साल 2007 और साल 2015 में विपक्षी टीम ने जीत दर्ज की थी. 
 
इस बार का मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. हालांकि, कहा जा रहा है कि इस मुकाबले में टॉस की बहुत बड़ी भूमिका रहने वाली है. ओस का किरदार भी अच्छा खासा इस मैच पर दिखने वाला है. ओस गिरने के साथ ही बल्लेबाजी करना मुश्किल होने वाला है. अहमदाबाद में टॉस का रिकॉर्ड जो रहा है वो हैरान करता है. विश्व कप के पिछले 12 संस्करणों में टॉस ने बड़ी भूमिका निभाई है.
 
अहमदाबाद में टॉस की भूमिका
यह विश्व कप का 13वां संस्करण है, इस संस्करण में फिलहाल 47 मैच खेले गए हैं. अहमदाबाद में विश्व कप 2023 में कुल चार मैच हुए हैं और मौजूदा टूर्नामेंट में इस मैदान पर टॉस की कोई बड़ी भूमिका नहीं रही है. दो मैचों में जहां टॉस जीतने वाली टीम को जीत मिली है तो दो बार टॉस जीतने वाली टीम हारी हैं. 
 
विश्व कप 2023
अहमदाबाद में वनडे क्रिकेट की हिस्ट्री में 30 में से 17 मैच टॉस जीतने वाली टीम ने जीते हैं. अहमदाबाद में टीमों ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला  टॉस जीतकर 16 बार कर चुकी हैं और इसमें नौ मैच जीते गए हैं. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली क्रिकेट टीम ने 14 में से आठ मैच में जीत हासिल की है. भारत और ऑस्ट्रेलिया इन दोनों ही टीमों के कप्तान ने टॉस काफी ज्यादा सफलता नहीं पाई है. 
 
विश्व कप 2023 फाइनल
विश्व कप फाइनल में पांच दफा ऐसा हुआ है कि कप्तानों ने टॉस जीतकर चेज किया है और इस मामले में ऑस्ट्रेलिया ने 1975 में, इंग्लैंड ने 1979 में, इसके अलावा वेस्टइंडीज ने 1983 में, श्रीलंका ने 1996 में इसके साथ ही भारत ने 2003 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुना था. हालांकि, केवल 1996 में श्रीलंका ही एक टीम है जिसने चेज करना चुना और जीत गई. 
 
विश्व कप 2023 फाइनल
हालांकि, टॉस जीतकर विश्व कप उठाने वाली टीमों के साथ केवल चार बार ऐसा हुआ जब टॉस जीतने के बाद वाली टीम ने जीत दर्ज की. विश्व कप फाइनल में टॉस हारना भारत के लिए शुभ रहा है. 1983 का फाइनल हो या फिर साल 2011 का फाइनल, दो ही भारतीय कप्तान ने टॉस हारत हुए ट्रॉफी उठाई थी. वहीं 2003 विश्व कप के फाइनल टॉस जीतने के साथ ही सौरव गांगुली की कैप्टेंसी में टीम मैच हार गई थी.
Watch Horoscope: वृषभ, मिथुन और सिंह राशि वाले के गर्दिश में सितारे, यहां देखें अपना साप्ताहिक राशिफल

Trending news