Avadh Ojha Join AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी का हाथ थाम लिया है. चर्चा है कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं.
Trending Photos
Avadh Ojha Join AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी का हाथ थाम लिया है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई. अवध ओझा उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले हैं. चर्चा है कि वह दिल्ली विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं. बीते दिनों आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल से उनकी कई मुलाकात भी हो चुकी थीं. जिसके बाद से उनके आप ज्वाइन करने की अटकलें लगाई जा रही थीं.
लोकसभा चुनाव लड़ने की भी थीं चर्चाएं
इससे पहले अवध ओझा के लोकसभा चुनाव लड़ने की भी चर्चाएं हुई थीं. वह बीजेपी के टिकट पर प्रयागराज से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन बात नहीं बन पाई. वहीं, अमेठी से कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ने की खबर भी आई लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं, आम आदमी पार्टी का दामन थाने के साथ अब आखिरकार अवध ओझा की सियासी पारी की शुरूआत हो चुकी है.
AAP की शिक्षा क्रांति को और मजबूत करेंगे प्रख्यात शिक्षक अवध ओझा जी
"राजनीति में आकर शिक्षा के विकास के लिए काम करना ही मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य है"
~ अवध ओझा जी pic.twitter.com/A8GTtw3mbz
— AAP (@AamAadmiParty) December 2, 2024
अवध ओझा ने आप की सदस्यता लेने के बाद कहा, "अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का मौका दिया. शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो परिवार, समाज और राष्ट्र की आत्मा है. जितने भी देश महान हुए उनकी पृष्ठभूमि में शिक्षा रही है. राजनीतिक पारी की शुरुआत पर आपसे ये बात साझा करना चाहता हूं कि राजनीति में आकर शिक्षा का विकास मेरा सर्वेोत्तम उद्देश्य है."
गोंडा के रहने वाले हैं अवध ओझा
बता दें कि अवध ओझा उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले हैं. उनका जन्म 3 जुलाई 1984 को हुआ. उनके पिता श्रीमाता प्रसाद ओझा पोस्टमास्टर थे. अवध ओझा की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई गोंडा से ही हुई. उन्होंने यहां के फातिमा इंटर कॉलेज से 12वीं किया. अवध ओझा को IAS की कोचिंग कराने के लिए उनके पिता ने जमीन बेचकर दिल्ली भेजा था. हालांकि उनको सफलता नहीं मिल पाई. इसके बाद कोचिंग इंस्टीट्यूट से लेकर यूट्यूब पर वह पढ़ाने लगे. पढ़ाने के खास अंदाज को लेकर चर्चा में रहते हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडीयो को खूब पसंद किया जाता है. सोशल मीडिय पर वह 'ओझा सर' के नाम से मशहूर हैं.
उनकी माता का नाम श्रीमती संतोष ओझा है जो वर्तमान समय में सिविल बार एसोसिएशन गोंडा की वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं. इनकी पत्नी का नाम मंजरी ओझा है. जो इलाहाबाद की रहने वाली हैं. उनकी बहन का नाम रिचा ओझा है जो गोंडा की रहने वाली हैं. 1994- 95 में कुंवर टॉकीज में फिल्म देखने को लेकर के अवध ओझा द्वारा गोली चलाई गई थी. जिसमें अवध ओझा के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. बाद में उसे मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाई गई थी. दोनों पक्ष सुलह समझौता कर लिए थे. अवध ओझा के बच्चों की बात करें तो अवध ओझा की तीन बेटियां हैं एक की उम्र 16 साल है एक की उम्र 14 साल है और एक की उम्र 11 साल है.