SL vs BAN Dream11 prediction: एशिया कप 2023 में श्रीलंका और बांग्लादेश के मुकाबले के फैंटेसी क्रिकेट टिप्स व पिच और मौसम की रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1861843

SL vs BAN Dream11 prediction: एशिया कप 2023 में श्रीलंका और बांग्लादेश के मुकाबले के फैंटेसी क्रिकेट टिप्स व पिच और मौसम की रिपोर्ट

SL vs BAN Dream11 prediction: एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में एक बार फिर श्री लंका का सामना बांग्लादेश से होने वाला है , अभी तक श्री लंका का शानदार प्रदर्शन रहा है , कोलंबो के आर. प्रेमादासा स्टेडियम, कोलंबोमें 9 सितंबर 2023 दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार) को ये मैच खेला जायेगा आज हम आपको  ड्रीम 11 प्रीडिक्शन के साथ टॉप प्लेयिंग 11 के बारें में जानकारी देने वाले है.

SL vs BAN Dream11 prediction: एशिया कप 2023 में श्रीलंका और बांग्लादेश के मुकाबले के फैंटेसी क्रिकेट टिप्स व पिच और मौसम की रिपोर्ट

SL vs BAN Dream11 prediction: एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में एक बार फिर श्री लंका का सामना बांग्लादेश से होने वाला है , अभी तक श्री लंका का शानदार प्रदर्शन रहा है , कोलंबो के आर. प्रेमादासा स्टेडियम, कोलंबोमें 9 सितंबर 2023 दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार) को ये मैच खेला जायेगा आज हम आपको  ड्रीम 11 प्रीडिक्शन के साथ टॉप प्लेयिंग 11 के बारें में जानकारी देने वाले है 

(SL vs BAN) मैच जानकारी (Match Details):
Match -  श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
Date - 9 सितंबर,
Time - दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार)
Venue- आर. प्रेमादासा स्टेडियम, कोलंबो
weather update- बारिश की संभावना (90 प्रतिशत)
Live Streaming- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी पल्स हॉटस्टार

SL vs BAN Dream11 prediction - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश ड्रीम11 प्रिडिक्शन 

विकेटकीपर:- कुसल मेंडिस (वीसी), मुश्फिकुर रहीम

बल्लेबाज:- पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, लिटन दास

ऑलराउंडर:- शाकिब अल हसन, दासुन शनाका, अफीफ हुसैन

गेंदबाज:-  डुनिथ वेलालेज, मुस्तफिजुर रहमान, महेश थीक्षाना (सी)

श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (SL vs BAN) संभावित प्लेइंग 11 - SL vs BAN predicted Playing 11 
श्रीलंका (Sri Lanka Playing 11)
पाथुम निशांका, दिमुथ करूणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरिवक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेनाग्ले, महिश तीक्षणा, कसुन रजिथा, मथीशा पथिराना

बांग्लादेश (Bangladesh Playing 11)
मोहम्मद नईम, मेहदी हसन, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हर्दोय, मुश्फिकुर रहीम, शमीम होसेन, अफिफ होसेन, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, हसन महमुद

SL vs BAN squads
श्रीलंका (Sri Lanka Squads)

कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, दिमुथ करूणारत्ने, पाथुम निशांका, चरिथ असलांका, दुशन हेमंथ, धनंजय डि सिल्वा, दसुन शनाका, दुनिथा वेनाग्ले, मथीशा पथिराना, कसुन रजिथा, महिश तीक्षणा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन

बांग्लादेश (Bangladesh Squads)
लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, नईम शेख, नजमुल हसन शान्तो, तौहीद हर्दोय, तंजिद हसन, अफिफ होसेन, मेहंदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), शमिम होसेन, मेहंदी हसन, हसन महमुद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, तंजिम हसन शकिब

SL vs BAN पिच रिपोर्ट (Pitch Report)
एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है , इसी के साथ बांग्लादेश और श्री लंका का दूसरा मुकाबला कल यानि 9 सितंबर को खेला जाना है , बताया जा रहा है की इस मुकाबले में बारिश मुसीबत बन सकती है ,साथ ही बारिश होने की संभावना (90 प्रतिशत) तक बताई जा रही है.  वैसे तो इस स्टेडियम की पिच आमतोर से प्लेयर्स के लिए स्वर्ग जैसी रही है , हलाकि रिपोर्ट के मुताबिक यहाँ 2 दिन लगातार बारिश रही है , जिसके कारण बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है , जिसके कारण बड़े स्कोर बन सकते  है, हम आपको बताने जा रहे है श्री लंका बांग्लादेश के बिच होने वाले मुकाबले में मौसम का हाल और पिच कैसी रहेगी आइए जानते है यहां 

SL vs BAN weather update कोलंबो में 9 सितंबर को कैसा रहेगा मौसम का हाल 
कोलंबो में 9 सितंबर को मौसम ख़राब होने की उम्मीद है , मौसम की रिपोर्ट के मुताबिक  (90 प्रतिशत) बारिश होने की संभावना है साथ ही आसार ऐसे भी है की शायद मैच शुरू नहीं हो पायेगा

SL vs BAN  Live Streaming - कहा देख सकते है एशिया कप 2023 का सीधा प्रसारण

स्टार स्पोर्ट्स टेलीविजन श्रीलंका बनाम बांग्लादेश सुपर फोर मैच का सीधा प्रसारण करेगा. मैच निम्नलिखित चैनलों पर उपलब्ध होगा, साथ ही स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल एसडी + एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु एसडी + एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ पर भी एशिया कप 2023 का सीधा प्रसारण देख सकते है.

Trending news