Dussehra 2023: आज रात घर ले आएं ये 10 चीजें, श्रीराम के आशीर्वाद से बदल जाएगा भाग्य
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1928652

Dussehra 2023: आज रात घर ले आएं ये 10 चीजें, श्रीराम के आशीर्वाद से बदल जाएगा भाग्य

Dussehra Astro Tips: आज देशभर में दशहरा मनाया जा रहा है. मान्यता है कि आज के दिन कुछ चीजों को घर लाने से शुभता आती है. इसके साथ ही श्रीराम के आशीर्वाद से आपका भाग्य बदल जाएगा. 

Dussehra Astro Tips

Dussehra Upay 2023: आज देशभर में विजयादशमी (दशहरा) की धूम है. हर साल अश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को यह त्योहार मनाया जाता है. मान्यता है कि विजयादशमी के दिन ही भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया था. यह त्योहार अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है. दशहरे के शुभ दिन प्रभु श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण जी की पूजा की जाती है. मान्यता है कि दशहरे के दिन राम दरबार की पूजा करने के साथ-साथ घर में कुछ चीजों को लाना शुभ माना गया है. मान्यता है कि यह चीजें घर में सुख-समृद्धि लाती हैं और सोया भाग्य जगा सकती हैं. 

घर लाएं ये 10 चीजें

धनुष-बाण 
दशहरे के दिन घर में धनुष-बाण जरूर लाएं. इसे घर की पूर्व दिशा में रख दें. इससे घर की नेगेटिव एनर्जी नष्ट हो जाती है.   

पीपल का पत्ता 
दशहरे के दिन घर में पीपल का पत्ता लाकर लाल चंदन और अक्षत छिड़ककर घर के मुख्य द्वार पर बांध दें. इससे वास्तु दोष दूर होता है. 

सुपारी 
आज के दिन घर में पूजा वाली सुपारी लाकर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से धन में वृद्धि होती है. 

तिल का तेल 
दशहरे के दिन घर में तिल का तेल लाएं. इससे शनि दोष दूर होता है. 

रामायण ग्रंथ 
दशहरे के दिन घर में रामायण ग्रंथ लाकर पाठ करना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. 

शिवलिंग 
दशहरे के दिन घर में शिवलिंग लाकर उसकी स्थापना करें. अगर शिवलिंग पहले से मौजूद है तो विधि-विधान से पूजा करें. 

विवाह का सामान 
दशहरे के दिन घर में विवाह का सामान लाना शुभ माना गया है. मान्यता है कि इससे सौभाग्य और शुभता आती है.

वाहन 
दशहरे के दिन घर में नया वाहन लाना शुभ माना गया है. अगर वाहन पहले से मौजूद है तो इसकी पूजा जरूर करें. 

नारियल 
दशहरे के दिन घर में नारियल लाना शुभ माना गया है. दशहरे के दिन नारियल घर में लाना स्वर्ण लाने के समान है। 

घर लाएं मूर्ति  
इस दिन श्री राम और माता सीता की मूर्ति घर लाकर स्थापना करें. इसके बाद पूजा करनी चाहिए. 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 

रावण की कितनी पत्नियां थीं, प्राणों से प्यारी एक पत्नी का खुद कर दिया था वध 

रावण दहन के बाद राख क्यों लाते हैं घर? जानें रातोंरात जिंदगी बदलने वाला उपाय

Watch: कानपुर के इस मंदिर में होती है रावण की पूजा, जानें क्या है वजह

Trending news