Dukan Muhurat 2024 Dates: खरमास बाद करना है नए बिजनेस का शुभारंभ, जानें दुकान खोलने से व्यवसाय शुरू करने का मुहूर्त
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2046462

Dukan Muhurat 2024 Dates: खरमास बाद करना है नए बिजनेस का शुभारंभ, जानें दुकान खोलने से व्यवसाय शुरू करने का मुहूर्त

Dukan Muhurat 2024 Dates: सूर्य देव जब-जब देव गुरु बृहस्पति की राशि धनु और मीन में जाते हैं तो उस समय खरमास लगता है. आइए जानते हैं कि नया बिजनेस शुरू करने के लिए खरमास के बाद कौन-कौन से शुभ दिन हैं. 

Dukan Muhurat 2024 Dates: खरमास बाद करना है नए बिजनेस का शुभारंभ, जानें दुकान खोलने से व्यवसाय शुरू करने का मुहूर्त

Dukan Muhurat 2024 Dates: अगर आप नए साल में अपना खुद का व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो आप जरूर जानना चाहेंगे कि कब से शुरू किया जाए. सूर्य देव के धनु राशि में होने के चलते  अभी खरमास चल रहा है. पंचांग के मुताबिक खरमास में कोई भी नया काम शुरू नहीं किया जाता है. सूर्य देव जब मकर राशि में प्रवेश करेंगे, तब मकर संक्रांति होगी. उस दिन से खरमास का समय खत्म हो जाएगा. तब से मांगलिक कार्यों पर लगी रोक हट जाएगी. मकर संक्रांति से शुभ कार्य करना शुरू हो जाएंगे.सूर्य देव 14 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करेंगे, तब फिर खरमास शुरू होगा. सूर्य देव जब-जब देव गुरु बृहस्पति की राशि धनु और मीन में जाते हैं तो उस समय खरमास लगता है.आइए इस लेख में जानते हैं कि खरमास बाद दुकान के शुभ मुहूर्त के बारे में.

Makar Sankranti 2024: साल 2024 में कब है मकर संक्रांति, 14 या 15 जनवरी का नहीं होगा कनफ्यूजन, नोट कर लें डेट और शुभ मुहूर्त

 

कब है मकर संक्रांति
15 जनवरी-दिन सोमवार 

दुकान के शुभ मुहूर्त 2024 (Auspicious time for shop 2024)
जनवरी 2024 दुकान शुभ मुहूर्त

तारीख             दिन

17 जनवरी:     बुधवार- पौष शुक्ल सप्तमी तिथि, उत्तरभाद्रपद नक्षत्र
21 जनवरी:     रविवार- पौष शुक्ल एकादशी तिथि, रोहिणी नक्षत्र
25 जनवरी:     गुरुवार- पौष शुक्ल पूर्णिमा तिथि, पुष्य नक्षत्र
26 जनवरी:     शुक्रवार- माघ कृष्ण प्रतिपदा तिथि, पुष्य नक्षत्र
31 जनवरी:     बुधवार- माघ कृष्ण पंचमी तिथि, हस्त नक्षत्र

फरवरी 2024 दुकान शुभ मुहूर्त (February 2024 shop auspicious time)

तारीख             दिन
4 फरवरी:       रविवार- माघ कृष्ण नवमी तिथि, अनुराधा नक्षत्र
12 फरवरी:     सोमवार- माघ शुक्ल तृतीया तिथि, उत्तरभाद्रपद नक्षत्र
15 फरवरी:     गुरुवार- माघ शुक्ल षष्ठी तिथि, अश्विनी नक्षत्र
22 फरवरी:     गुरुवार- माघ शुक्ल त्रयोदशी तिथि, पुष्य नक्षत्र

मार्च 2024 दुकान शुभ मुहूर्त (March 2024 shop auspicious time)

तारीख             दिन
2 मार्च:             शनिवार- फाल्गुन कृष्ण सप्तमी तिथि, अनुराधा नक्षत्र
3 मार्च:             रविवार-फाल्गुन कृष्ण अष्टमी तिथि, अनुराधा नक्षत्र

 14 मार्च से 13 अप्रैल तक खरमास

हिंदू पंचांग के मुताबिक 14 मार्च से 13 अप्रैल तक खरमास का समय रहेगा. उसके बाद से 7 मई से 6 जून तक देव गुरु बृहस्पति अस्त रहेंगे. शुभ कार्यों के लिए गुरु ग्रह का उदित अवस्था में रहना जरूरी होता है. जब गुरु अस्त होते हैं तो कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है. हालांकि बिजनेस या दुकान के शुभारंभ के लिए स्थिर नक्षत्र को देखा जाता है. इस वजह से खरमास में भी लोग नई दुकान या बिजनेस का प्रारंभ कर देते हैं.

Makar Sankranti 2024 upay: मकर संक्रांति पर जरूर करें तिल का ये उपाय, भगवान सूर्य से मिलेगा मोक्ष के साथ अपार दौलत का वरदान

 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

Kharmas 2023: खरमास के दिनों में किए गए ये शुभ काम पैदा कर देंगे मुश्किलें, मलमास में भूलकर भी न करें गलतियां

Trending news