Guru Purnima 2023 Date And Puja Muhurat : आषाढ़ महीने की पूर्णिमा तिथि को हर वर्ष गुरु पूर्णिमा मनाए जाने की परंपरा चली आ रही है. इस दिन ही महर्षि वेद व्यास जी जन्में थे. यही कारण है कि इस दिन को वेदव्यास पूर्णिमा के तौर पर भी जाना जाता है.
Trending Photos
Guru Purnima 2023 : हर वर्ष आषाढ़ महीने के पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा मनाए जाने की परंपरा चली आ रही है. महर्षि वेद व्यास जी इसी दिन जन्में थे, ऐसे में इस तिथि को वेदव्यास पूर्णिमा के रूप में भी जाना जाता है. पहली बार मानव जाति को महर्षि वेद व्यास जी ने ही चारों वेदों का ज्ञान दिया और इस कारण उनको प्रथम गुरु के रूप में सम्मान दिया जाता है. गुरु पूर्णमा के दिन को बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया जाता है. गुरु पूर्णिमा की इस वर्ष तिथि, शुभ मुहूर्त क्या है और इस तिथि का महत्व और पूजा विधि क्या है, आइए जानते हैं.
गुरु पूर्णिमा 2023 तिथि Guru Purnima 2023 Date
आषाढ़ महीने की पूर्णिमा तिथि इस साल 2 जुलाई 2023 की रात 8 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर दिन 3 जुलाई, 2023 की शाम 5 बजकर 08 मिनट पर समाप्त हो रही है. उदया तिथि के मुताबिक गुरु पूर्णिमा इस साल 3 जुलाई 2023, सोमवार को मनाई जानी है.
गुरु पूर्णिमा के दिन पूजा विधि Guru Purnima 2023 Puja Vidhi
गुरु पूर्णिमा के लिए गुरु की पूजा की जाती है.
इस तिथि पर सुबह उठे और स्नानादि कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
घर के पूजा घर में देवी-देवताओं को प्रणाम करे और विधि विधान के साथ पूजा करें.
पूजा स्थल पर अपने गुरु की तस्वीर को माला अर्पित कर उन्हें तिलक करें.
फिर गुरु के घर जाए और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें.
पूजन सामग्री Guru Purnima 2023 Pujan Samgri
पूजन सामग्री में आज पान का पत्ता रखें, पीला कपड़ा, पीला मिष्ठान रखें, नारियल, पुष्प आदि के साथ इलायची, कर्पूर, लौंग जैसी सामग्री रखें. ये सामग्री नहीं हुई तो पूजा अधूरी मानी जाएगी.
गुरु पूर्णिमा का क्या महत्व Guru Purnima 2023 Importance
गुरु हमेशा ही अपने शिष्य को सही रास्ता दिखाते हैं और गुरुओं के सम्मान में सनातन धर्म में हर साल आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को गुरू की पूजा करने के बारे में बताया गया है. इस दिन गुरुओं और बड़ों का आशीर्वाद लेने से भी जीवन में की लाभ होते हैं.
WATCH: जानें हिंदू विवाह के लिए क्यों मिलाई जाती है कुंडली, ये तीन बातें जरूर रखें ध्यान