UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में तीन फरवरी तक शारीरिक मानक परीक्षण और दस्तावेजों की जांच की जाएगी. इसके तुरंत बाद फिजिकल टेस्ट भी शुरू हो जाएगा.
Trending Photos
UP Police Bharti: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. शारीरिक मानक परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद अब फिजिकल टेस्ट की संभावित तारीख घोषित कर दी गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक, फिजिकल टेस्ट 10 फरवरी से किया जा सकता है.
कब से शुरू होगा फिजिकल टेस्ट?
यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए अगस्त महीने में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. लिखित परीक्षा के नतीजे आने के बाद 16 दिसंबर से शारीरिक मानक परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए एडमिट कार्ड जारी होने लगे थे. 26 दिसंबर से तीन फरवरी तक शारीरिक मानक परीक्षण और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किए जाएंगे. इस बीच शारीरिक दक्षता को लेकर संभावित तारीख घोषित कर दी गई है.
पुलिस भर्ती बोर्ड ने दी जानकारी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "अभ्यर्थियों को अवगत कराया जाता है कि उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन दिनांक 10 फरवरी 2025 से कराया जाना संभावित है." ऐसे में दौड़ की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी इस तारीख के हिसाब से अपनी तैयारी करना शुरू कर दें.
कितनी लगानी है दौड़?
बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में पुरुष उम्मीदवारों के लिए 4.8 किमी की दौड़ 25 मिनट में लगानी होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ लगानी होगी. उम्मीदवार ध्यान दे, जो अपनी दौड़ पूरी नहीं कर पाएंगे, वे इसके लिए योग्य नहीं होंगे. इसके बाद अगले चरण में नहीं पहुंच पाएंगे. वहीं से असफल मान लिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट लटकेगा! दौड़ कराने में देरी, लंबा खिंचेगा एग्जाम