UP Police Bharti 2023 : यूपी पुलिस भर्ती में कितनी मिलेगी सैलरी और भत्ता, पहले से कहीं बेहतर पैकेज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1880218

UP Police Bharti 2023 : यूपी पुलिस भर्ती में कितनी मिलेगी सैलरी और भत्ता, पहले से कहीं बेहतर पैकेज

यूपी की योगी सरकार जल्‍द ही 62,424 पदों पर पुलिस की भर्ती करने जा रही है. इसमें सब इंस्‍पेक्‍टर के 2469 पद, कांस्‍टेबल के 52699 पद, रेडियो ऑपरेटर के 545, कंप्‍यूटर ऑपरेटर के 2833, जेल वार्डन के 521 पद शामिल हैं. माना जा रहा है कि दीपावली के आसपास नोटिफ‍िकेशन भी आ जाएगा.

UP Police Bharti 2023

UP Police Bharti 2023 : यूपी की योगी सरकार जल्‍द ही 62,424 पदों पर पुलिस की भर्ती करने जा रही है. इसमें सब इंस्‍पेक्‍टर के 2469 पद, कांस्‍टेबल के 52699 पद, रेडियो ऑपरेटर के 545, कंप्‍यूटर ऑपरेटर के 2833, जेल वार्डन के 521 पद शामिल हैं. माना जा रहा है कि दीपावली के आसपास नोटिफ‍िकेशन भी आ जाएगा. ऐसे योग्‍य उम्‍मीदवारों को अभी से तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए. लेकिन इससे पहले ये जान लें कि किस पद के लिए कितनी सैलरी मिलेगी?.   

कितनी होनी चाहिए योग्‍यता (Educational Qualifications)
उत्‍तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्‍नति बोर्ड (UPPRB) के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं या 12वीं कक्षा (विशिष्ट भर्ती अधिसूचना के आधार पर) पास होना चाहिए. अतिरिक्त योग्यता, यदि कोई हो, का उल्लेख आधिकारिक अधिसूचना में किया जाएगा.

कैसे होगी परीक्षा  
यूपी पुलिस की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी. ओएमआर सीट पर बहुविकल्‍पीय प्रश्‍नों का उत्‍तर देना होगा. इसके तहत अलग-अलग विषयों में उम्मीदवारों के ज्ञान और योग्यता का आकलन किया जाएगा. 

देखें पदवार सैलरी (UP Police SI Salary) 
विभ‍िन्‍न पदों के लिए अलग-अलग पे स्‍केल है. एसआई यानी सब इंस्‍पेक्‍टर का पे स्‍केल 9300-34,800 तक होता है. ग्रेड पे 4200 रुपये होता है. डियरनेस अलाउएंस & एचआरए (HRA) 13500 मिलता है. सबकुछ कटने के बाद सब इंस्‍पेक्‍टर में चयनित उम्‍मीदवार की सैलरी 24 हजार से 80 हजार तक होती है.

कांस्टेबल (UP Police Constable Salary)
वहीं, अगर कांस्‍टेबल की बात करें तो 7th पे के मुताबिक, पे स्केल 21700 होता है. ग्रेड पे 2000 और बेसिक सैलरी 21700 होती है. ग्रॉस सैलरी 30 से 40 हजार के बीच होती है. 

रेडियो ऑपरेटर (UP Police Radio Operator Salary)
इस पद के लिए प्रिंसिपल ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑपरेटर, वर्कशॉप स्टाफ का वेतन अलग-अलग होता है. प्रिंसिपल ऑपरेटर मैकेनिकल का वेतन लगभग 35 हजार से शुरू होती है. वहीं, असिस्टेंट ऑपरेटर की 25 से, वर्कशॉप स्टाफ की 21 हजार से शुरू होती है. 

कंप्यूटर ऑपरेटर (UP Police Computer Operator Salary)
इस पद पर सैलरी 27 हजार से 69 हजार तक हो सकती है. लेकिन वेतन इस बात पर निर्भर करता है कि कैंडिडेट को कितने सालों का तजुर्बा है.

जेल वार्डर (UP Police Jail Warder Salary)
वहीं, जेल वार्डर पद के लिए ग्रेड पे 2000 है. पे स्केल 21700 से 69100 तक होता है. बेसिक सैलरी 21700. अधिकतम वेतन 69100 तक जाता है.

Watch: छात्र से रैगिंग में क्रूरता, कॉलेज प्रशासन के एक्शन के बाद तोड़फोड़ और हंगामा

Trending news