Bihar Vidhan Sabha Bharti 2024: बिहार विधानसभा में डेटा इंट्री ऑपरेटर, ड्राइवर, सुरक्षा गार्ड, ऑफिस अटेंडेंट समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है. आवेदन के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार vidhansabha.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
Trending Photos
Bihar Vidhan Sabha Bharti 2024: 10वीं, 12वीं पास के लिए बिहार विधानसभा में नौकरी का बढ़िया मौका है. यहां डेटा इंट्री ऑपरेटर, ड्राइवर, सुरक्षा गार्ड, ऑफिस अटेंडेंट समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है. आवेदन के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार vidhansabha.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. नीच आवेदन से जुड़ी विस्तृत डिटेल दी गई है.
Bihar Vidhan Sabha Bharti 2024: आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां
नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार 21 जनवरी 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं. एग्जाम फीस का भुगतान करने की लास्ट डेट 23 जनवरी 2024 है. बिना एग्जाम फीस का पेंमेंट किए आवेदन पूर्ण नहीं माना जाएगा.
Bihar Vidhan Sabha Bharti 2024: 183 पदों पर होगी भर्ती
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के जरिए कुल 183 पद भरे जाएंगे. इसमें सिक्योरिटी गार्ड के लिए 80 पद, डाटा इंट्री ऑपरेटर के 40 पद, ऑफिस अटेंडेंट के 54 पद और ड्राइवर के लिए 9 पद हैं. उम्मीदवार की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सिक्योरिटी गार्ड के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष है. हालांकि आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है. आवेदन से पहले एक बार भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें. यहां विस्तृत डिटेल मिल जाएगी. गलत भरा हुआ फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.
Bihar Vidhan Sabha Bharti 2024: जरूरी पात्रता
सिक्योरिटी गार्ड के लिए - 12वीं पास
डाटा इंट्री ऑपरेटर - 12वीं, एक घंटे में 8000 की डिप्रेशन स्पीड कंप्यूटर पर
ऑफिस अटेंडेंट - 10वीं पास
ड्राइवर - 10वीं पास, वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य
ऐसे करें अप्लाई
- बिहार विधानसभा की आधिकारिक वेबसाइट vidhansabha.bih.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिखाई दिए गए रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.
- डीईओ, ड्राइवर, सिक्योरिटी गार्ड और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- अब आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरें.
- स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स मांगे गए साइज में अपलोड करें.
- आवेदन फीस का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- सबमिट किए गए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले सकते हैं.