Haldwani News: हल्द्वानी में रहने वाली 55 वर्षीय भावना गुरूवार के दिन भगवान श्रीकृष्ण के साथ पवित्र बंधन में बंध गईं हैं. शादी बेहद धूम-धाम से हुई. शहनाई गूंजी और टीके से बारातियों का शगुन भी हुआ. इस अद्भुत मिलन का हल्द्वानीवासी साक्षी है.
Trending Photos
उत्तराखंड न्युज/विनोद कांडपाल: हल्द्वानी में रहने वाली 55 वर्षीय भावना गुरूवार के दिन भगवान श्रीकृष्ण के साथ पवित्र बंधन में बंध गईं हैं. शादी बेहद धूम-धाम से हुई. शहनाई गूंजी और टीके से बारातियों का शगुन भी हुआ. इस अद्भुत मिलन का हल्द्वानीवासी साक्षी है.
कान्ह संग लिए 7 फेरे
हल्द्वानी में ‘मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई’ के भाव जी रहीं हैं भीवना. मूल रूप से हल्द्वानी निवासी भावना का श्रीकृष्ण से जुड़ाव 30 वर्ष पुराना है. हल्द्वानी के आवास विकास कालोनी स्थित पंचेश्वर मंदिर में रहकर भावना पिछले 30 सालों से निरंतर भगवान श्रीकृष्ण की सेवा करती आ रही हैं. वह भगवान श्रीकृष्ण को ही अपना परिवार मानती हैं. अब उन्होंने कान्हा से ही विवाह रचा लिया हैं. शादी कुमाऊनी रीति रिवाज से सम्पन्न हुई.
खास वृंदावन से मंगाई गई है श्रीकृष्ण की मूर्ति
55 वर्षीय भावना गुरूवार के दिन भगवान श्रीकृष्ण के साथ पवित्र बंधन में बंध गईं हैं. कान्हा जी मूर्ति वृंदावन से मंगाई गई थी. पंचेश्वर मंदिर में कान्हा जी बारात लेकर पहुंचे, जहां पूरे रीति रिवाज के साथ 55 वर्षीय भावना और कान्हा जी की शादी हुई. शादी में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए. बारात में आए हुए सभी मेहमानों के लिए पंचेश्वर मंदिर समिती की ओर से खाने पीने का प्रबंध भी किया गया था. कान्हा जी से शादी रचाने के बाद भावना बेहद खुश नजर आई. दुल्हन के लिवाज में सजी-सँवरी भावना ने कहा कि आज उनका सपना पूरा हो गया है. वह बचपन से ही कान्हा जी से प्रेम करती है. वह 30 सालों से मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की सेवा कर रही हैं.
कॉलोनी वासीयों और मंदिर समिती ने उठाया खर्चा
इस कार्यक्रम के आयोजक पंचेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष ने बताया की भावना के माता-पिता का देहांत होने की वजह से उसकी शादी नहीं हो पाई थी. उसके मन में यह विचार आया कि वह कान्हा जी से शादी रचा ले. वह पिछले 30 सालों से मंदिर में आकर रोज भगवान की सेवा करती हैं. इस शादी का खर्चा मंदिर समिति और कॉलोनी वासियों ने मिल-झुल कर किया जिसकी मदद से इस शादी को संपन्न कराया गया. इसके लिए भावना ने सभी का धन्यवाद भी किया.