Kanpur News: कानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि देश की जनसंख्या को लेकर चिंता जताई. और कहा कि दो नहीं बल्कि कम से कम तीन बच्चों की आवश्यकता हैं. वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मथुरा में एक समन्वय बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के मुद्दे पर चर्चा की जा रही है. बैठक में भाजपा के पदाधिकारी और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हैं.
Trending Photos
Kanpur News: कानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा कि देश की जनसंख्या को लेकर चिंता जताते हुए उन्होंने दो नहीं बल्कि कम से कम तीन बच्चों की आवश्यकता की बात की. यदि प्रजनन दर 2.1 से नीचे चली जाती है, तो समाज धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा और दुनिया से नष्ट हो जाएगा. यह बयान जनसंख्या वृद्धि के मुद्दे पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए दिया, जिसमें उनका मानना है कि देश की दीर्घकालिक स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए अधिक बच्चे पैदा करना जरूरी है.
मथुरा के गोवर्धन रोड स्थित रतनलाल फूल कटोरी विद्यालय में आरएसएस द्वारा एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की जा रही है. इस बैठक में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर गंभीर चर्चा की जा रही है.
बैठक में आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ-साथ भाजपा के नेता और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं. इस बैठक में बांग्लादेश में इस्कॉन के चिन्मय दास और अन्य हिंदुओं पर हो रही घटनाओं पर चर्चा हो रही है. बैठक का उद्देश्य भारत सरकार से इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग करना है.
इसे भी पढे़: Agara News: ताजमहल की एंट्री में बदलाव, प्रवेश के लिए धक्का-मुक्की और लंबे इंतजार से मिलेगी मुक्ति