Bareilly News: अफसर से नाराज बीवी ने छोड़ा घर, फोन स्विच ऑफ, मथुरा वृंदावन में भगवान की शरण में मिलीं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2559795

Bareilly News: अफसर से नाराज बीवी ने छोड़ा घर, फोन स्विच ऑफ, मथुरा वृंदावन में भगवान की शरण में मिलीं

Bareilly Hindi News: बरेली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां पीपीएस अधिकारी की पत्नी अपने पति से नाराज होकर 4 साल के बच्चे को लेकर चली गई, जिसके कारण पीपीएस अधिकारी को पुलिस की मदद मागनी पड़ी. आइए जानते हैं पूरा मामला विस्तार से... 

Bareilly News, Mathura News

Bareilly News: अलीगढ़ में तैनात एक पीपीएस अधिकारी की पत्नी अपने पति के अपशब्द सुनकर इतनी आहत हुई कि 4 साल के बच्चे को साथ लेकर घर छोड़कर चली गई. अधिकारी ने पत्नी को मनाने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. मजबूर होकर वह बरेली के इज्जतनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने महिला और बच्चे की तलाश शुरू की. 

पुलिस रातभर तलाशती रही
शिकायत के बाद पुलिस ने फौरन कार्रवाई शुरू की. महिला की फोटो लेकर स्टेशन, बस स्टैंड और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. थाने के इंस्पेक्टर और खुद अधिकारी भी रातभर तलाश में जुटे रहे. इसके बावजूद सुबह तक कोई सुराग नहीं मिला. 

फोन ऑन होते ही मिला पता
काफी प्रयासों के बाद, महिला का फोन ऑन हुआ, जिससे उसकी लोकेशन का पता चला. पुलिस ने पाया कि वह नाराज होकर अपने बच्चे के साथ मथुरा के वृंदावन चली गई थी.

पति ने नहीं की कोई कार्रवाई की मांग
पत्नी से संपर्क होने के बाद पीपीएस अधिकारी ने पुलिस से कहा कि वे कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते.  मामले को आपसी समझ से सुलझाने का निर्णय लिया. पुलिस ने इस घटना के बाद राहत की सांस ली और मामला शांतिपूर्ण तरीके से सुलझ गया. 

इसे भी पढे़: 12वें दिन भी लापता लेखपाल का नहीं मिला सुराग, तलाश में खाक छान रही बरेली पुलिस की चार टीमें

बेगूसराय का छोरा आज यूपी में डीएम, दो बार एवरेस्ट चढ़ा, IIT इंजीनियरिंग छोड़ बना आईएएस

 

 

Trending news