26 दिसंबर को पूरे यूपी में मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, योगी सरकार करेगी विशेष कार्यक्रम, गुरुद्वारों में सीधा प्रसारण
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2558194

26 दिसंबर को पूरे यूपी में मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, योगी सरकार करेगी विशेष कार्यक्रम, गुरुद्वारों में सीधा प्रसारण

UP News: यूपी के सीएम योगी ने गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350वें वर्ष को पूरे प्रदेश में उत्साह के साथ मनाने का फैसला लिया है. एक वर्ष तक चलने वाले इस आयोजन की शुरुआत 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास से होगी. 

Guru Tegh Bahadur, CM Yogi Government

UP News: सीएम योगी ने सिख धर्म के नवम गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के 350वें वर्ष को प्रदेश भर में विशेष कार्यक्रमों के साथ मनाने का फैसला लिया है.  योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक विशेष बैठक में इस आयोजन की मजूरी दी है. 

आयोजन का शुभारंभ 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास से होगा, जिसका सीधा प्रसारण प्रदेश के सभी गुरुद्वारों में किया जाएगा. यह आयोजन पूरे वर्ष चलेगा और समापन अगले वर्ष एक भव्य समारोह के साथ होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिख गुरुओं के त्याग और बलिदान से नई पीढ़ी को अवगत कराना आवश्यक है. इसके लिए सिख गुरुओं के जीवन और बलिदान को स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा. इसके साथ ही गुरु तेग बहादुर के जीवनवृत्त पर आधारित एक पुस्तक तैयार की जाएगी. इस अवसर पर 11,000 सहज पाठ का महायज्ञ भी होगा.

सिख गुरुओं के त्योहार परंपरागत उत्साह से मनाने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि सिख गुरुओं के सभी त्योहार परंपरागत उल्लास और सम्मान के साथ मनाए जाएं. वीर बाल दिवस पर आयोजित समारोहों में सभी गुरुद्वारों में गुरु ग्रंथ साहब का पाठ होगा. इस अवसर पर प्रमुख ग्रंथियों, जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा.

कविता, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी
सिख गुरुओं की प्रेरणादायक गाथा को युवाओं तक पहुंचाने के लिए स्कूलों में कविता, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. 

इसे भी पढे़: राहुल गांधी हाजिर हों... अंग्रेजों का नौकर वाला बयान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को पड़ा भारी, लखनऊ कोर्ट में तलब

Mahakumbh Special Bus: लखनऊ से महाकुंभ के लिए 4 सौ स्पेशल बसें, चारबाग-आलमबाग से रायरबेली तक नोट कर लें लिस्ट

 

Trending news