Lucknow DM: आईएएस विशाख जी अय्यर को योगी सरकार ने लखनऊ का डीएम बनाया है. अभी तक वो अलीगढ़ के जिलाधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. आइए जानते हैं केरल पृष्ठभमि से संबंध रखने वाले IAS के बारे में...
Trending Photos
Lucknow New DM: उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. यूपी की राजधानी लखनऊ के अलावा कानपुर, मेरठ और गाजियाबाद को नए जिलाधिकारी मिले हैं. लखनऊ में डीएम की जिम्मेदारी संभाल रहे सूर्यपाल गंगवार को अब अहम जिम्मेदारी सौंप दी गई है. गंगवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया है. IAS विशाख जी को लखनऊ का डीएम बनाया गया है. अलीगढ़ के डीएम रहे विशाख जी को लखनऊ में जिलाधिकारी की भूमिका दी गई है. IAS Vishakh G Iyer सीएम योगी के चहेते अफसरों में से एक माने जाते हैं.
सीएम योगी के चहेते
विशाख जी अय्यर को योगी का चहेता अफसर माना जाता है. इसी के चलते उन्हें कानपुर जिलाधिकारी के तौर पर दो बार कमान सौंपी गई थी. विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें विपक्षी दलों की शिकायत पर चुनाव आयोग ने कानपुर डीएम के पद से हटा कर मुख्यमंत्री कार्यालय में नियुक्त कर दिया था. लेकिन उसके बाद उन्हें फिर से कानपुर डीएम की कमान सौंप दी गई थी. आइए जानते हैं उनके बारे में....
कौन हैं विशाख जी (IAS Vishakh G Iyer)
विशाख जी. 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं. उन्होंने बीटेक किया है. वह वाराणसी और मेरठ में सीडीओ के पद पर और हमीरपुर, चित्रकूट में जिलाधिकारी के पद पर रह चुके हैं. IAS Vishakh G Iyer को कानपुर का दो बार जिलाधिकारी बनाया गया गया था. उसके बाद उनका स्थानांतरण बतौर जिलाधिकारी अलीगढ़ (Aligarh DM) कर दिया गया था. गुरुवार देर रात हुए प्रशासनिक फेरबदल में उन्हें लखनऊ का डीएम बनाया गया है.
पत्नी भी हैं आईएएस
आईएएस विशाख अय्यर ने साल 2019 आईएएस अपूर्वा दुबे (IAS Apurva Dubey) से केरल में शादी की थी. दोनों ने केरल में पूरे धार्मिक रीति रिवाजों के साथ शादी की थी. शादी की फोटो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं. बताया जाता है कि जिस वक्त शादी हुई थी उस दौरान उनकी पत्नी अपूर्वा दुबे मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव के पद पर तैनात थीं, जबकि उनके पति आईएएस विशाख चित्रकूट के डीएम थे. अपूर्वा यूपी के देवरिया की रहने वाली है. बताया जाता है कि पति-पत्नी की यह जोड़ी सीएम योगी के सबसे विश्वसनीय अफसरों में से एक हैं.
कौन हैं गाजियाबाद के नए डीएम दीपक मीणा, टाटा स्टील का करोड़ों का पैकेज छोड़ बने थे आईएएस
य़ह भी पढ़ें - UP IAS Transfer: यूपी में 31 आईएएस अधिकारियों के तबादले, अलीगढ़ के डीएम विशाख जी बने लखनऊ के नए जिलाधिकारी
य़ह भी पढ़ें - महाकुंभ में छाई गाजियाबाद की आटा चक्की, मिनटों में पीसेगी गेहूं, सेहत करेगी दुरुस्त