UP News: कंबल से लेकर हीटर तक मुफ्त देगी योगी सरकार, भयंकर सर्दी में बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2605401

UP News: कंबल से लेकर हीटर तक मुफ्त देगी योगी सरकार, भयंकर सर्दी में बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान

Up Latest News: प्रदेश में जारी कड़ाके की ठंड को देखते हुए यूपी सरकार वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के लिए विशेष प्रयास कर रही है. सभी वृद्धाश्रमों में व्यापक सुविधाओं का इंतजाम किया गया है. आइए जानते है क्या-क्या इंतजाम किया जा रहा है? 

 

UP News, CM Yogi

UP Hindi News: उत्तरप्रदेश के प्रत्येक जिले में 150 क्षमता वाले वृद्धाश्रमों का संचालन किया जा रहा है, जहां बुजुर्गों को आवास, भरण-पोषण और देखभाल जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. 

जिलास्तर पर गठित समितियां कर रहीं प्रबंधन
योगी सरकार ने वृद्धाश्रमों के बेहतर प्रबंधन के लिए जिलास्तर पर विशेष कार्यान्वयन समितियों का गठन किया है. भरण-पोषण अधिकारियों की नियुक्ति कर बुजुर्गों की समस्याओं को हल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ ही, सुलह अधिकारी पैनल भी गठित किए गए हैं, जो बुजुर्गों की सुरक्षा और देखभाल को प्रभावी और पारदर्शी बना रहे हैं. 

ठंड से बचाव के लिए विशेष प्रबंध
वृद्धाश्रमों में ठंड से बचाव के लिए कंबल, हीटर और गर्म पेयजल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. बुजुर्गों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. 

वित्तीय सहायता में बढ़ोतरी
योगी सरकार ने वृद्धाश्रमों की देखभाल पर वित्तीय आवंटन में वृद्धि की है. वर्ष 2023-24 में 6,864 बुजुर्गों ने इन सेवाओं का लाभ उठाया, जिसके लिए 61.94 करोड़ रुपये खर्च किए गए. चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में करीब 7,000 बुजुर्गों की सेवा के लिए 40.02 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा रहे हैं. 

इसे भी पढे़ं: लखनऊ में बिजलीकर्मियों ने काटा बवाल, न्यूनतम वेतन से लेकर छंटनी तक रखीं 4 प्रमुख मांगे

यूपी के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज में कांड, मानसिक रोगी महिला से रेप का प्रयास, दबोचा गया आरोपी

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

 

Trending news