Lucknow News: यूपी के बंद पड़े सिनेमाघर खोलेगी सरकार, जिन जिलों में एक भी सिनेमा हॉल नहीं,‌वहां भी खोले जाएंगे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2342460

Lucknow News: यूपी के बंद पड़े सिनेमाघर खोलेगी सरकार, जिन जिलों में एक भी सिनेमा हॉल नहीं,‌वहां भी खोले जाएंगे

UP News: यूपी के सीएम योगी ने हर जिले के सिनेमा प्रेमी के लिए एक बहुत अच्छी खबर दी है. लखनऊ में हुई एक बैठक में सीएम ने सभी बंद सिनेमाघरों को फिर से शुरू करने के लिए ... पढ़िए पूरी खबर ... 

Lucknow News

Lucknow News: यूपी के सीएम योगी ने हर जिले के सिनेमा प्रेमी के लिए एक बहुत अच्छी खबर दी है. लखनऊ में हुई एक बैठक में सीएम ने सभी बंद सिनेमाघरों को फिर से शुरू करने को कहा है. इसके साथ ही जिस किसी भी जिले में मल्टीप्लेक्स नहीं है, वहां पर मल्टीप्लेक्स का निर्माण होगा. गुरुवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता के मनोरंजन के प्रमुख साधनों में सिनेमा की बड़ी भूमिका है. आज के समय में बदलती हुई तकनीक के साथ राज्य में सिंगल स्क्रीन वाले पुराने सिनेमाघर या तो बंद हो गए हैं या फिर उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. ऐसे सिनेमाघरों के फिर से शुरू करने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक प्रोत्साहन योजना लाई जानी चाहिए.

मनोरंजन में मिलेगी आसानी
सरकार के इस फैसले से लोगों को मनोरंजन के साधन की सहज उपलब्धता होगी. इसके साथ ही निवेश और रोजगार बढ़ने की दृष्टि से भी यह लाभदायक होगा. उन्होंने कहा कि योजना ऐसी हो जिससे कि बंद अथवा चल रहे सिनेमाघरों के स्थान पर व्यावसायिक काम्पलेक्स व कम क्षमता के सिनेमाघरों का निर्माण, बंद सिनेमाघरों को स्थिति के अनुसार फिर से संचालित करने, व्यावसायिक गतिविधि सहित अथवा गैर व्यावसायिक गतिविधि वाले सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर का निर्माण के लिए निवेशकों को प्रोत्साहन मिले. निवेश के लिए अनुकूल अवसर तैयार हो सके. सिनेमाघरों के लिए निर्धारित न्यूनतम सीटों की संख्या की शर्त में छूट दी जानी चाहिए.

मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल की संस्कृति तेजी से बढ़ी
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समय में मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल की संस्कृति तेजी से बढ़ी है. वर्तमान में प्रदेश के 39 जिलों में मल्टीप्लेक्स नहीं हैं, जबकि 10 जिले ऐसे भी हैं जहां कोई लिंगल स्क्रीन अथवा मल्टीप्लेक्स सिनेमाघर नहीं है. नई योजना में ऐसे प्राविधान रखें कि मल्टीप्लेक्स निर्माण के लिए भी निवेशक प्रोत्साहित हों. निवेश प्रोत्साहन कार्यक्रमों की तरह ही सरकार द्वारा इन्हें भी अनुदान दिया जाएगा. जिन जिलों में पहले से ही मल्टीप्लेक्स संचालित हैं, यदि वहां नए मल्टीप्लेक्स  के इच्छुक निवेशक आते हैं तो उनके लिए भी अनुदान का प्रावधान है. मुख्यमंत्री ने राज्य कर विभाग को सम्बंधित सेक्टर के निवेशकों तथा अन्य स्टेक होल्डरों से संवाद करते हुए जल्दी से जल्दी प्रोत्साहन योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं. 

यह भी पढ़ें - UP को मिला था बंपर बजट, केंद्र इस बार किन योजनाओं के लिए खोलेगा खजाना?

यह भी पढ़ें - UP Police Bharti परीक्षा पर खुशखबरी, सरकार ने तय किया कब होगा एग्जाम?

Trending news