UP ADM Transfer: यूपी में ताबड़तोड़ ट्रांसफर जारी, डीएम-एसपी के बाद अब एडीएम के हुए तबादले
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2310364

UP ADM Transfer: यूपी में ताबड़तोड़ ट्रांसफर जारी, डीएम-एसपी के बाद अब एडीएम के हुए तबादले

UP Transfer: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. बीते दो दिन पहले जहां कई आईएएस और आईपीएस का तबादला किया गया था. बुधवार को एक बार फिर फेरबदल किया गया है. 

UP ADM Transfer: यूपी में ताबड़तोड़ ट्रांसफर जारी, डीएम-एसपी के बाद अब एडीएम के हुए तबादले

UP Transfer: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल देखने को मिला है. बीते दो दिन पहले जहां कई आईएएस और आईपीएस का तबादला किया गया था. बुधवार को एक बार फिर फेरबदल किया गया है. अभिषेक कुमार सिंह  अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बुलंदशहर बनाए गए हैं. जबकि विवेक कुमार मिश्रा ADM LA ग़ाज़ियाबाद बनाये गए. 

बीते 10 दिन में 20 से ज्यादा आइएएस और 8 जिलों के पुलिस कप्तानों का या तो ट्रांसफर हो चुका है या हटाया जा चुका है. IAS मनीष बंसल को सहारनपुर , अनुज कुमार सिंह मुरादाबाद, अभिषेक आनंद सीतापुर के डीएम, IAS मधुसूदन हुकली कौशांबी, आशीष पटेल हाथरस के नए डीएम बनाए गए. दुर्गा शक्ति नागपाल को लखीमपुर का DM बनाया गया है.आईएएस  एसएस जीएन को डीएम चित्रकूट बनाया गया है. औरैया की डीएम नेहा प्रकाश  मुरादाबाद के डीएम मानवेंद्र सिंह हटाए गए हैं. 

IAS राजेन्द्र पैसिया संभल के जिलाधिकारी बनाए गए हैं. मुरादाबाद से हटाए गए मानवेन्द्र सिंह विशेष सचिव आयुष बनाए गए हैं. रवीश गुप्ता को बस्ती का जिलाधिकारी बनाया गया है. बांदा के जिलाधिकारी पद पर नागेंद्र सिंह को तैनाती दी गई है. DM श्रावस्ती अब अजय द्विवेदी होंगे. बस्ती के डीएम आंद्रा वामसी को विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन एवं AIG पंजीयन बनाया गया है.

आईपीएस अफसरों का भी हुआ था तबादला
अनुराग आर्य बरेली के नए कप्तान
विपिन टाडा मेरठ के नए कप्तान
अनिल कुमार प्रतापगढ़ के नए कप्तान
हेमराज मीणा आजमगढ़ के नए कप्तान
रोहित सिंह सजवान सहारनपुर के नए कप्तान
आदित्य लांघे चंदौली के नए कप्तान
सुशील घुले एसएसपी एसटीएफ बनाए गए
सतपाल अंतिल मुरादाबाद के कप्तान बनाए गए

(अपडेट जारी है) 

यह भी पढे़ें - NEET Paper Leak: क्या पेपर लीक मामाले मास्टरमाइंड रवि अत्रि ने भी किया खेल? सीबीआई के सबूतों में बड़ा खुलासा

यह भी पढे़ें -  Lohia Institute scam: लखनऊ के लोहिया संस्थान की ओपीडी में बड़ा घोटाला, एजेंसी से 2 करोड़ की वसूली

Trending news