Ind T20 World Cup Highlights : टीम इंडिया की जीत पर भेजें ये संदेश, व्‍हाट्सएप पर लगाएं ये खास स्‍टेटस
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2314210

Ind T20 World Cup Highlights : टीम इंडिया की जीत पर भेजें ये संदेश, व्‍हाट्सएप पर लगाएं ये खास स्‍टेटस

Ind T20 World Cup Highlights : टीम इंडिया की जीत पर देश के प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्‍गज हस्तियों ने टीम इंडिया को बधाई दी है. टीम इंडिया के लिए भी खूब शुभकामनाएं हर ओर से मिल रही हैं.

Ind T20 World Cup Highlights

Ind T20 World Cup Highlights : टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 का खिताब जीत लिया है. शानदार जीत पर देश के प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्‍गज हस्तियों ने टीम इंडिया को बधाई दी है. पीएम मोदी ने वीडियो जारी कर कहा कि हमारी टीम स्‍टाइल के साथ टी20 की ट्रॉफी घर लेकर आई है. हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है. यह मैच ऐतिहासिक था. इसके बाद सोशल मीडिया पर बधाई संदेश की बाढ़ सी आ गई. 

आपभी अपने दोस्‍त, परिवार के सदस्‍य और रिश्‍तेदारों को टीम इंडिया की जीत पर बधाई संदेश भेज सकते हैं. साथ ही व्‍हाट्सएप भी लगाकर खुशी का इजहार कर सकते हैं. टीम इंडिया की जीत पर अपनों को कुछ खास बधाई संदेश दे सकते हैं. तो आइये जानते हैं क्‍या-क्‍या संदेश भेज सकते हैं. 

टीम इंडिया ने मेहनत कर ईमानदारी से
इस खूबसूरत मुकाम को पाया है,
टीम इंडिया की सफलता और जीत ने
बहुत लोगों का हौसला बढ़ाया है !
बधाई टीम इंडिया !

सुबह की प्यारी नींद को
जो खोया करते है,
वही जिंदगी में सफलता
का बीज बोया करते है !
सफलता की बधाई टीम इंडिया !

आपने एक नई पहचान बनाई है,
खुद का रौब बढ़ाया है और
हम सबकी शान बढ़ाई है
बधाई टीम इंडिया !

इसी तरह बढ़ते रहो सफलता की ओर आगे
हर मंजिल को तुम आसानी से पार करो,
हमारी दुवाएं भी सदा संग रहेंगी तुम्हारे !
शुभकामनाएं टीम इंडिया !

आपने हासिल की है सफलता
आपने रच दिया इतिहास
आपने पार किया हर बाधा को
आप छा गये जग पर आज !
बहुत-बहुत बधाई टीम इंडिया !

आखिरकार मेहनत रंग लाई
आपकी जीत बहुत बड़ी है भाई
अब जल्दी से बजवा लीजिए शहनाई
हमारे तरफ से आपको
सफलता की हार्दिक बधाई टीम इंडिया !

चुनौती खुद को साबित करने का मौका देती है
व्यक्ति की सफलता दुनिया को चौंका देती है !
सफलता के लिए बधाई टीम इंडिया. 

यह भी पढ़ें : Ind vs SA t20 final: सूर्या के कैच ने पलटा मैच, भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप

यह भी पढ़ें :  विराट कोहली ने टी20 से लिया संन्यास, फाइल के मैन ऑफ द मैच क्रिकेटर ने किया ऐलान

Trending news