मानसून ने दस्तक दे दी है. दिल्ली से लेकर लखनऊ समेत ज्यादातर जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है.
बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दिला दी है लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत सड़क पर भारी जल जमाव की स्थिति भी पैदा हो गई है.
जलभराव से बाइक सवारों को खासी दिक्कत होती है. जमा पानी में फंसने से बाइक अक्सर बंद हो जाती हैं, ऐसे में कुछ गलतियां करना भारी पड़ सकता है.
आज हम आपको ऐसी ही कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे जो ऐसी स्थिति में आपके काम आ सकती है.
अक्सर पानी में बाइक के फंसने पर लोग तुरंत ही स्टार्ट करने लग जाते हैं. ऐसा न करें.
ऐसा करने से बारिश का पानी इंजन, एग्जॉस्ट के साथ इलेक्ट्रिक सिस्टम में जा सकता है. इससे बाइक को नुकसान हो सकता है.
पानी में बाइक के डूबने पर इसकी बैटरी को तुरंत ही डिस्कनेक्ट कर दें. जिससे इलेस्ट्रिक सिस्टम में खराबी नहीं आएगी.
बाइक के स्पार्क प्लग के कनेक्टर में पानी जाने से बाइक स्टार्ट नहीं होती है. बारिश के मौसम में प्लग और कनेक्टर की सफाई का ख्याल रखें.
बारिश में जलभराव से पानी बाइक के साइलेंसर में चला जाता है. साइलेंसर चोक होने से बाइक स्टार्ट नहीं होती है. इसका पानी निकालने के लिए ढलान वाली जगह पर बाइक ले जाएं.
बाइक में पानी जाने पर सबसे बढ़िया और आखिरी विकल्प है इसे तुरंत ही मैकेनिक को दिखा लें या सर्विस सेंटर लिए जाएं.