Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2312538
photoDetails0hindi

सैलाब बनकर बरस रही बारिश में बंद हो जाए बाइक तो आजमाएं ये 5 टिप्स

मानसून ने दस्तक दे दी है. दिल्ली से लेकर लखनऊ समेत ज्यादातर जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है. बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दिला दी है लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत सड़क पर भारी जल जमाव की स्थिति भी पैदा हो गई है. जलभराव से बाइक सवारों को खासी दिक्कत होती है.

मानसून

1/10
मानसून

मानसून ने दस्तक दे दी है. दिल्ली से लेकर लखनऊ समेत ज्यादातर जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है. 

 

जलभराव

2/10
जलभराव

बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दिला दी है लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत सड़क पर भारी जल जमाव की स्थिति भी पैदा हो गई है.

 

न करें गलतियां

3/10
न करें गलतियां

जलभराव से बाइक सवारों को खासी दिक्कत होती है. जमा पानी में फंसने से बाइक अक्सर बंद हो जाती हैं, ऐसे में कुछ गलतियां करना भारी पड़ सकता है.

 

टिप्स

4/10
टिप्स

आज हम आपको ऐसी ही कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे जो ऐसी स्थिति में आपके काम आ सकती है. 

 

जल्दी स्टार्ट न करें

5/10
जल्दी स्टार्ट न करें

अक्सर पानी में बाइक के फंसने पर लोग तुरंत ही स्टार्ट करने लग जाते हैं. ऐसा न करें. 

 

नुकसान

6/10
नुकसान

ऐसा करने से बारिश का पानी इंजन, एग्जॉस्ट के साथ इलेक्ट्रिक सिस्टम में जा सकता है. इससे बाइक को नुकसान हो सकता है. 

बैटरी को डिस्कनेक्ट

7/10
बैटरी को डिस्कनेक्ट

पानी में बाइक के डूबने पर इसकी बैटरी को तुरंत ही डिस्कनेक्ट कर दें. जिससे इलेस्ट्रिक सिस्टम में खराबी नहीं आएगी.

स्पार्क प्लग निकालें

8/10
स्पार्क प्लग निकालें

बाइक के स्पार्क प्लग के कनेक्टर में पानी जाने से बाइक स्टार्ट नहीं होती है. बारिश के मौसम में प्लग और कनेक्टर की सफाई का ख्याल रखें. 

 

साइलेंसर साफ करें

9/10
साइलेंसर साफ करें

बारिश में जलभराव से पानी बाइक के साइलेंसर में चला जाता है. साइलेंसर चोक होने से बाइक स्टार्ट नहीं होती है. इसका पानी निकालने के लिए ढलान वाली जगह पर बाइक ले जाएं. 

सर्विस सेंटर ले जाएं

10/10
सर्विस सेंटर ले जाएं

बाइक में पानी जाने पर सबसे बढ़िया और आखिरी विकल्प है इसे तुरंत ही मैकेनिक को दिखा लें या सर्विस सेंटर लिए जाएं.