Love Story: दोस्ती या प्यार! सीमा के बाद अब किशन से मिलने हांगकांग से मैनपुरी आई माया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2551750

Love Story: दोस्ती या प्यार! सीमा के बाद अब किशन से मिलने हांगकांग से मैनपुरी आई माया

Foreign Woman Love Story: यूपी के मैनपुरी के युवक को हांगकांग की महिला से दोस्ती हुई और फिर वह अपने दोस्त से मिलने उसके घर पहुंच गई. जहां स्थानीय लोग प्रेम प्रसंग की बात कह रहे हैं, तो वहीं माया इसे दोस्ती बता रही है. जानिए पूरा मामला

Mainpuri News

Foreign Woman Love Story: उत्तर प्रदेश में सीमा हैदर जैसा एक और मामला सामने आया है, लेकिन इस बार महिला पाकिस्तान से नहीं बल्कि हांगकांग से आई है. महिला के इस तरह आने से लोगों में कौतूहल है. जहां इसे स्थानीय लोग प्यार करार दे रहे हैं, वहीं महिला खुद को युवक की दोस्त बता रही है. दरअसल, मानपुरहरी निवासी कृष्ण कुमार उर्फ किशन की तीन साल पहले फेसबुक पर माया तमांग से दोस्ती हुई थी. फिर धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत होने लगी. 

दोस्त के घर पहुंची माया
अब माया 4 दिसंबर को हांगकांग से फ्लाइट लेकर नई दिल्ली पहुंच गई. इसके बाद वह बेवर के मानपुरहरी गांव अपने दोस्त से मिलने उसके घर पहुंची है. कृष्णवीर दोनों पैरों से दिव्यांग है, लेकिन अपनी दोस्त की खातिरदारी में दिन रात जुटा हुआ है और माया भी अपने दोस्त से मिलकर काफी खुश नजर आ रही है.

कौन है माया तमांग?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो माया तमांग नेपाली मूल की है. पिछले 5 सालों से हांगकांग में चाइल्ड केयर का काम करती है. फेसबुक पर किशन से दोस्ती हुई थी. शादी को लेकर अभी कोई प्लान नहीं है. महिला का कहना है कि वह अपने परिजनों को बताकर अपने दोस्त से मिलने आई है. 13 दिसंबर को वापसी की टिकट है. बहरहाल, अब इस विदेशी महिला की चर्चा धीरे-धीरे गांव समेत आसपास के गांवों में भी हो रही है.

यह भी पढ़ें: जौनपुर की अटाला मस्जिद और बदायूं की जामा मस्जिद पर कोर्ट में टिकी निगाहें, क्या संभल जैसा फैसला आएगा?

Trending news