Modi ke Mantri: यूपी से दो दलित चेहरा और तीन पिछड़े वर्ग के नेता बनेंगे मंत्री, मोदी के मंत्रिमंडल में 8 चेहरे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2285179

Modi ke Mantri: यूपी से दो दलित चेहरा और तीन पिछड़े वर्ग के नेता बनेंगे मंत्री, मोदी के मंत्रिमंडल में 8 चेहरे

PM Modi Shapath Grahan: यूपी के कुछ ऐसे नेताओं के नाम हैं जिन्हें केंद्रीय मंत्रीमंडल में जगह मिल सकती है.

Modi Oath Ceremony

PM Modi New Cabinet Ministers: मोदी 3.0 के महारथियों में उत्तर प्रदेश के कई नेताओं के शामिल होने की संभावना है. यानी यूपी के कई नेताओं को केंद्रीय मंत्रीमंडल में जगह मिल सकती है. उत्तर प्रदेश से दो दलित चेहरा और तीन पिछड़े वर्ग के नेताओं को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए. ये नौ चेहरे होंगे शामिल.

उत्तर प्रदेश से मंत्री पद के लिए संभावित नाम 
राजनाथ सिंह (बीजेपी)
अनुप्रिया पटेल(मिर्ज़ापुर से अपना दल प्रमुख)
जयंत चौधरी (राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख)
जितिन प्रसाद (बीजेपी)

पंकज चौधरी
बी.एल. वर्मा
एसपी बघेल
कमलेश पासवान
कीर्तिवर्धन सिंह

और पढ़ें- PM Modi Shapath Grahan LIVE: तीसरी बार मोदी सरकार, आज शपथ लेते ही प्रधानमंत्री रचेंगे इतिहास

और पढ़ें- PM Modi Sapath Grahan 2024 : नरेंद्र मोदी के सिर तीसरी बार पीएम का ताज, शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए शाम को दिल्ली पहुंचेंगे सीएम योगी

अनूप वाल्मिकी
हाथरस से सांसद चुने गए और यूपी सरकार में मंत्री रहे अनूप वाल्मिकी हैं. उन्‍होंने सपा प्रत्‍याशी जसवीर वाल्मिकी को करीब डेढ़ लाख वोटों से हरा दिया. वह 2022 में खैर विधानसभा से विधायक बने थे. हाईस्‍कूल तक पढ़ाई की है. जिला पंचायत चुनाव से 2005 में राजनीति शुरू की. वाल्मिकी समाज से आने वाले अनुप 2017 में पहली बार विधायक बने थे. 

भोला सिंह 
बीजेपी के टिकट पर बुलंदशहर से सांसद चुने गए भोला सिंह कांग्रेस प्रत्‍याशी शिवराम वाल्मिकी को हरा चुके हैं. उन्होंने 3 लाख 7 हजार 504 वोटों से हराया था. ये उनकी जीत की हैट्रिक रही.

मंत्री पद के लिए संभावित

नाम मंत्री पद के लिए संभावित नाम चौंकाने वाले- प्रफुल्ल पटेल जयंत चौधरी, चिराग पासवान जीतनराम, मांझी बंगाल, सोमेंदु अधिकारी, सौमित्र खान, अभिजीत गंगोपाध्याय ललन सिंह, रामनाथ ठाकुर, दिलेश्वर कामत सुनील कुमार, अनुप्रिया पटेल श्रीकांत शिंदे, राम मोहन नायडू, गुंटूर के सांसद डॉ चंद्रशेखर.

किरेन रिजिजू, सर्वानन्द सोनोवाल सुरेश, गोपी राजकुमार चाहर, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रामवीर विधूड़ी, कमलजीत शेहरावत, वासुरी स्वराज जितेंद्र सिंह, तेलंगाना से बीजेपी सांसद जी किशन रेड्डी, डी के अरुणा, अपराजिता सारंगी, धर्मेंद्र प्रधान, संबित पात्रा, जोएलआरव गोपाल जी ठाकुर, जनार्दन सिग्रीवाल, राजीव प्रताप रूडी नित्यानंद राय, गिरिराज सिंह, पंकज चौधरी, कर्नाटक से बीजेपी सांसद डॉ. के सुधाकर, तेजस्वी सूर्या, प्रह्लाद जोशी, राजस्थान के अर्जुन राम मेघवाल. इन नामों के केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल होने की संभावना है.

यूपी के बाहर से संभावित नाम 
एचडी कुमारस्वामी ( JDS)
प्रह्लाद जोशी (BJP)
बसवराज बोम्मई (BJP)
गोविंद करजोल (BJP)
पीसी मोहन (BJP)
प्रतापराव जाधव(बीजेपी) 
नितिन गडकरी (बीजेपी)
पीयूष गोयल (बीजेपी)
ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी)
शिवराज सिंह चौहान (बीजेपी)
किशन रेड्डी (बीजेपी)
एटाला राजेंदर (बीजेपी)
डीके अरुणा (बीजेपी)
डी अरविंद (बीजेपी)
बंडी संजय (बीजेपी)

Trending news