अयोध्या में बीजेपी क्यों हारी? प्रदेश अध्यक्ष ने पहले दिन तीन विधानसभा क्षेत्रों की टटोली नब्ज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2299574

अयोध्या में बीजेपी क्यों हारी? प्रदेश अध्यक्ष ने पहले दिन तीन विधानसभा क्षेत्रों की टटोली नब्ज

Ayodhya BJP Meeting:  बीजेपी ने अयोध्या में हार की वजह तलाशने के लिए बैठक शुरू कर दी है. इसी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दो दिन के अयोध्या दौरे पर पहुंचे हैं. पहले दिन तीन विधानसभा क्षेत्रों पर मंथन हुआ. 

अयोध्या में बीजेपी क्यों हारी? प्रदेश अध्यक्ष ने पहले दिन तीन विधानसभा क्षेत्रों की टटोली नब्ज

Ayodhya BJP Meeting: केंद्र में बीजेपी सत्ता पर काबिज होने में कामयाब रही लेकिन सबसे चौंकाने वाले परिणाम यूपी की फैजाबाद लोकसभा सीट से आया, जहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. रामनगरी अयोध्या इसी सीट में आती है, इसी के चलते हार पर हाहाकार मच गया. पार्टी  ने अयोध्या में हार की वजह तलाशने के लिए बैठक शुरू कर दी है. इसी को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दो दिन के अयोध्या दौरे पर पहुंचे हैं. पहले दिन तीन विधानसभा क्षेत्रों पर मंथन हुआ. 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की बैठक
गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सहादतगंज स्थित भाजपा कार्यालय में समीक्षा बैठक की. जिसमें अवध व ब्रज क्षेत्र के प्रभारी और स्थानीय संगठन के नेता भी मौजूद रहे. विधानसभा क्षेत्र को लेकर रिव्यू मीटिंग की गई. मिल्कीपुर, बीकापुर के बाद अयोध्या विधानसभा को लेकर समीक्षा बैठक की गई. बैठक समाप्त होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी दी. तैयार की गई रिपोर्ट को आगे भेजा जाएगा. 

कल दो विधानसभा की होगी बैठक
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी देर शाम अयोध्या के जन प्रतिनिधियों के साथ भी मंथन करेंगे. आज वह अयोध्या में ही रात्रि विश्राम करेंगे. कल दूसरे दिन फैजाबाद लोकसभा सीट की रुदौली व दरियाबाद विधानसभा की समीक्षा बैठक होगी. 

लल्लू सिंह को मिली थी हार
फैजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी लल्लू सिंह को सपा के अवधेश प्रसाद ने शिकस्त दी थी. सपा के अवधेश प्रसाद 54,567 वोटों से जीते थे. सपा प्रत्याशी को 5,54,289 वोट जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 4,99,722 वोट मिले. फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभा सीटें आती हैं, बीजेपी केवल अयोध्या ही जीत पाई, वहां भी अंतर महज 4667 वोटों का रहा. 

किस विधानसभा में कितना अंतर
अयोध्या विधानसभा- बीजेपी
1. BJP- 1,04,671
2. SP- 1,00,004
अयोध्या विधानसभा में बीजेपी 4,667 वोटों से जीती.

बीकापुर विधानसभा- सपा
1. SP- 1,22,543
2. BJP- 92,859
बीकापुर विधानसभा में सपा 29,684 वोट से जीती 

रुदौली विधानसभा- सपा
1. SP- 1,04,113
2. BJP- 92,410
रूदौली सीट पर सपा 11,703 वोटों से जीती 

मिल्कीपुर विधानसभा- सपा
1. SP- 95,612
2. BJP- 87,879
मिल्कीपुर सीट पर सपा 7,733 वोटों से जीती 

दरियाबाद विधानसभा - सपा 
1. SP- 1,31,277
2. BJP- 1,21,183
सपा यहां पर 10,094 वोट से जीती

यह भी पढ़ें - रायबरेली से सांसद रहेंगे राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वायनाड से लड़ेंगी उपचुनाव

यह भी पढ़ें - बीजेपी की हार में सांसद-विधायक ही निकले विलेन, मंडल रिपोर्ट के 5 बड़े खुलासों से पार्टी में हड़कंप

 

Trending news