फ्लावर पर फायर हुई योगी सरकार, महाकुंभ में पुष्पवर्षा न करने वाली कंपनी के CEO-पायलट समेत कई पर FIR
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2605033

फ्लावर पर फायर हुई योगी सरकार, महाकुंभ में पुष्पवर्षा न करने वाली कंपनी के CEO-पायलट समेत कई पर FIR

Prayagraj MahaKumbh mela: महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा न होने से यूपी सरकार ने सख्त रुख अपनाया है. सरकार ने एविएशन कंपनी के सीईओ, पायलट और परिचालक प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. आइए जानते है पूरा मामला.. 

Mahakumbh Mela 2025, Prayagraj MahaKumbh

Mahakumbh Mela 2025: प्रयागराज महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा के दिन से भक्तों पर पुष्प वर्षा न कराने से यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार जिम्मेदार एविएशन कंपनी पर फायर हो गई है. सरकार ने कंपनी के सीईओ, पायलट समेत तीन पर एफआईआर दर्ज करा दी है.

कुंभ मेले के 45 दिनों में अहम शाही स्नान और पर्वों पर लाखों भक्तों पर आसमान से गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कराने की पूरी तैयारी थी, लेकिन कंपनी की लापरवाही से इस पर पानी फिर गया. इसके बाद सरकार ने सख्त रुख अपनाया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुंभ मेला से जुड़े एक-एक काम को लेकर सरकार कितनी गंभीरता बरत रही है. कुंभ मेला प्राधिकरण और उससे जुड़े अधिकारी नियमित तौर पर इसकी समीक्षा भी कर रहे हैं. खुद सीएम योगी कई बार प्रयागराज जा चुके हैं.

जानकारी के अनुसार, पुष्प वर्षा की योजना में देरी के चलते श्रद्धालुओं को भारी निराशा का सामना करना पड़ा. इस घटना से नाराज श्रद्धालुओं और प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए महाकुंभ की नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई. 

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस घटना ने महाकुंभ की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

इस खबर से महाकुंभ नगर में चर्चा का माहौल गरम है. प्रशासन अब यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि आगे ऐसी किसी लापरवाही की पुनरावृत्ति न हो.  

सीएम योगी ने स्वयं गुरुवार को महाकुंभ मेला से जुड़े कार्यों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी. महाकुंभ नगर में 
सीएम योगी शनिवार को जा सकते हैं. वो मौनी अमावस्या के पहले महाकुंभ के संगम तट के निरीक्षण के लिए जा सकते हैं.
पहले दो स्नान पर्व के बाद मेला क्षेत्र के कार्यों की समीक्षा भी वो करेंगे. सीएम योगी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ भी कुछ कार्यक्रमों में साथ रह सकते हैं.

Trending news