Kumbh Mela 2025: प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ 13 जनवरी 2025 की तैयारी आखिरी चरण में हैं. करोड़ों श्रद्धालुओं के साथ ही महाकुंभ की शान और मेहमान अखाड़ों के लिए राजसी पथ का निर्माण किया जा रहा है. अखाड़े शाही स्नान के लिए राजसी पथ से होकर ही त्रिवेणी की पुण्य जल धारा तक पहुंचेंगे.
Trending Photos
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में त्रिवेणी के पावन तट पर आस्था का महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है. एक तरफ जहां महाकुंभ में देश विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं और सैलानियों के लिए ठहरने, खाने-पीने, सुरक्षा आदि के इंतजाम किये जा रहे हैं. तो वहीं महाकुंभ के खास मेहमान और वैभव कहे जाने वाले अखाड़ों के शाही स्नान के लिए राजसी पथ तैयार करने के काम शुरु हो चुका है.
शाही स्नान पर जाने के लिए राजशी पथ
अखाड़ा मार्ग से संगम नोज के लिए राजसी पथ को विशेष तौर पर तैयार किया जा रहा है. इसी राजसी पथ के जरिए अखाड़ों के संत, महंत, महामंडलेश्वर, जगद्गुरु और नागा संन्यासियों के साथ आचार्य महामंडलेश्वर संगम नोज पर त्रिवेणी की पुण्य जल धारा में अमृत स्नान के लिए ऊंट, घोड़े, रथ और पालकी में सवार होकर रवाना होंगे.
आने जाने के लिए अलग होगा मार्ग
अखाड़ों के संतो के लिए तैयार किए जा रहे राजसी पथ पर आने और जाने के लिए अलग अलग मार्ग रहेगा. राजसी पथ के अगल-बगल बैरिकेटिंग का घेरा होगा. ताकि बैरिकेटिंग के बाहर से श्रद्धालु अखाड़ों के साधु संतों के दर्शन कर सकें. इसके साथ ही अखाड़ों के शिविर से सटे हुए पांटून पुल भी सुरक्षित यानी रिजर्व रहेंगे.
अपर मेला अधिकारी ने बताया
महाकुंभ के अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि अखाड़ों के स्नान के मार्ग पर जरूरी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. बैरिकेटिंग से लेकर चकर्ड प्लेट बिछाई जा चुकी है. संगम स्नान के लिए जाने वाले पांटून पुल को भी तैयार किया जा चुका है. अखाड़ों के संतो को स्नान में कोई असुविधा न हो इसका ख्याल रखा गया है.
महंत रवींद्र पुरी महाराज ने जताई खुशी
महाकुंभ के अमृत स्नान का मार्ग तय होने पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि जल्द ही वह भी अधिकारियों के साथ मार्ग का निरीक्षण करने जाएंगे, जो बचे हुए कार्य होंगे, उसे भी दुरुस्त करा लिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Prayagraj Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !
ये भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ में मोर्चा संभालेंगे 10 लाख डिजिटल योद्धा, साइबर अपराध के खिलाफ बनेंगे दीवार
ये भी पढ़ें : प्रयागराज एयरपोर्ट पर रोज 23 शहरों से 60 विमानों की आवाजाही, महाकुंभ के लिए किए गए विशेष इंतजाम