Prayagraj News: पुरी पीठ के शंकराचार्य ने महाकुंभ क्षेत्र में मुस्लिमों के प्रवेश बैन की मांग पर बड़ा बयान दिया. वक्फ बोर्ड के समान सनातन बोर्ड की मांग पर उन्होंने उपयोगिता सिद्ध करने की बात कही. कल्पवासियों को संगम क्षेत्र से दूर बसाए जाने को लेकर मेला प्रशासन की आलोचना की. आइए जानते हैं पूरा मामला विस्तार से
Trending Photos
Prayagraj News: शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महराज ने महाकुंभ क्षेत्र में मुस्लिमों की प्रवेश पर बैन की मांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. जिन रसखान, रहीम और वैज्ञानिक कलाम कोटि के मुसलमान हैं, उन्होंने कहा कि जिनका जन्म मुस्लिम कुल में हुआ है और वे रहीम, रसखान और वैज्ञानिक कलाम कोटि के थे, उनका तिरस्कार मुसलमान के नाम पर नहीं होना चाहिए.
शंकराचार्य ने कहा कि मक्का में मक्केश्वर महादेव हैं, गीता प्रेस से शिव पुराण में विस्तार से उल्लेखित है, लेकिन मक्का-मदीना मुसलमानों के तीर्थ स्थान बन गए हैं. वहां हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध है, और इस तरह की नकल मुसलमानों पर यहां भी प्रतिबंध लगाने की कोशिश हो रही है. दुकानों में ज्यादातर मुसलमान ही व्यवसाय कर रहे हैं, जिससे आय का स्रोत भी वे ले जाते हैं. इसलिए अगर हिन्दू दुकानें लगाना चाहें तो यह उचित मांग है.
महाकुंभ क्षेत्र में कल्पवासियों को संगम क्षेत्र से दूर बसाए जाने पर उन्होंने मेला प्रशासन की आलोचना की और कहा कि जिनके नाम पर मेला आयोजित होता है, उन्हें वीआईपी के नाम पर हटा देना उचित नहीं है. माघ में निवास करने वाले कल्पवासी तपस्वी होते हैं, मांस और मदिरा से दूर रहते हैं, और सर्दी में भी ब्रह्ममुहूर्त में स्नान करते हैं. उनके नाम से ही मेले की प्रसिद्धि है, उन्हें हटाना अनुचित है.
इसे भी पढे़: Maha kumbh 2025: महाकुंभ में 'निषादराज', पीएम मोदी के आने से पहले पर्यटक पानी में लेंगे मजा
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Maha kumbh News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!