Jhansi Medical College Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज में अग्निकांड की लापरवाही की परतें खुलने लगी हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटना को संज्ञान लिया है. 12 घंटे में पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी है.
Trending Photos
Jhansi Medical College Fire News in Hindi: यूपी के झांसी मेडिकल कॉलेज में बड़ा अग्निकांड हो गया. झांसी मेडिकल कॉलेज में लगी आग से 10 मासूम बच्चों की मौत हो गई है. अग्निकांड इतना भयानक था कि कोई इसे दोहरा नहीं पा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर नवजात शिशु चिकित्सा कक्ष में आग से बचाव के लिए लगाए गए फायर सेफ्टी अलार्म बज जाते तो कई मासूमों की जान बच सकती थी. चंद मिनटों में ही आग भड़क गई और पूरे अस्पताल को अपनी चपेट में ले ली.
ऐसे फैल गई आग
दरअसल, झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एनआईसीयू में गंभीर रूप से बीमार बच्चे भर्ती थे. शुक्रवार देर रात करीब साढे दस बजे अचानक एनआईसीयू (शिशु वार्ड) में आग लग गई. अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. आग लगते ही एनआईसीयू (NICU) के सभी बच्चों को बाहर निकाला जाने लगा. हालांकि, अग्निकांड में 10 बच्चों की मौत की पुष्टि की गई है. करीब 37 बच्चों को बाहर निकाल लिया गया था. बताया गया कि हादसे के समय वार्ड में 50 से 55 बच्चे भर्ती थे.
चश्मदीद बोले-मंजर देख कांप गई रूंह
वहीं, चश्मदीदों का कहना है कि हादसा इतना दर्दनाक था कि बताते हुए भी रूह कांप जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर एनआईसीयू वार्ड में लगा फायर अलार्म बज जाता तो सभी मासूमों की जान बचाई जा सकती है. आग कुछ मिनटों में अन्य वार्डों में भी फैल गई. अन्य वार्डों में धुआं निकलता देख मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. आग की घटना के बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई. सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों को अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं मिला. ऐसे में खिड़की के शीशे तोड़कर वार्ड में पहुंचे और आग पर काबू पाया.
...तो और बच्चों की जा सकती थी जान
बताया गया कि आग की घटना अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर हुई. गलीमत रही कि दूसरी मंजिल पर नहीं हुई. वहां एसएनसीयू वार्ड है. उसमें दो यूनिटें हैं. एक अंदर की तरफ तो दूसरी बाहर की तरफ. वहां से ज्यादा बच्चे भर्ती थे. वहां आग लगने के बाद बच्चों को बाहर निकाल पाने में मुश्किल होती. यहां भर्ती बच्चों को बाहर नहीं निकाला जा सकता था. हादसे पर सीएम योगी समेत पीएम मोदी ने भी दुख जताया है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंच गए हैं. सीएम योगी ने 12 घंटे में रिपोर्ट मांगी है. जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा.
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Jhansi News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
यह भी पढ़ें : झांसी मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में भीषण आग से 10 बच्चों की मौत, 12 घंटे में रिपोर्ट तलब
देखें वीडियो : Jhansi Medical College Fire: 10 बच्चों की मौत,16 की हालत गंभीर...मेडिकल कॉलेज के अग्निकांड पर सीएम योगी सख्त