Rose Day 2024: प्यार करने वाले के सप्ताह की शुरूआत हो चुकी है. कुछ लोग पूरे साल प्यार का इजहार करने के लिए इस समय का इंतजार करते हैं. प्यार का इजहार करने का कोई एक तरीका नहीं होता लेकिन जब गुलाब के साथ इजहार करना हो तो कुछ प्यारी लाइन कहने से इम्पैक्ट भी अच्छा पड़ता है. अपने प्यार के सामने इन शब्दों से करें प्यार का इजहार....
Trending Photos
How to Express Your love: प्यार का एहसास बहुत ही खूबसूरत होता है. फरवरी का महीना प्यार करने वालों के लिए बहुत ही खास माना जाता है. इस महीने का दूसरा सप्ताह प्यार करने वालों के नाम है. 7 फरवरी को रोज डे के साथ इस प्यार के हफ्ते की शुरूआत हो चुकी है. प्यार जीवन में कई रंग भर देता है. लेकिन अपने पार्टनर को प्यार का इजहार करना हमेशा आसान नहीं होता. कई बार हम शब्दों में ढूंढने में फेल हो जाते हैं. लेकिन चिंता न करें, हम आपकी मदद करेंगे और आपको बताएंगे कि गुलाब देते समय आप किन रोमांटिक लाइन्स के जरिए प्यार बयां कर सकते हैं.
1. मुझ को तेरा शबाब ले बैठा,
रंग, गोरा गुलाब ले बैठा.
2. सुनो कि अब हम गुलाब देंगे गुलाब लेंगे,
मोहब्बतों में कोई ख़सारा नहीं चले.
3. मेरे बस में नहीं, अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है.
4. लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे,
बन कर महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे,
खुद को कभी अकेला ना समझना,
हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ही ख्यालों में मिलेंगे.
5. गुलाब जैसी हो तेरी यादें जब भी हवा चले तो महक उठे हम.
ये खबर भी पढ़ें- UP/UK Weather Today: धूप ने खिलाए यूपी वालों के चेहरे, उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी की चेतावनी, जानिए कैसा रहेगा मौसम
6. बड़े ही चुपके से भेजा था, मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्बख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया.
7. हजारों गुलाब है महफिल में,
पर मेरे वाला गुलाब सबसे खूबसूरत है.
8. ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं.
9. तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं,
क्या खूबसूरत सा उपहार दूं,
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं.