ग्रामीण बैंक कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, दीपावली से पहले 1993 का हिसाब होगा क्‍लीयर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2384923

ग्रामीण बैंक कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, दीपावली से पहले 1993 का हिसाब होगा क्‍लीयर

Lucknow News : देश में ग्रामीण बैंकों की शुरुआत 1975 से हुई थी. आज देश में 43 ग्रामीण बैंक हैं. अलग-अलग राष्ट्रीयकृत बैंक इनके प्रायोजक हैं. इन बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों को आज भी पेंशन नहीं मिल रही है. 

सांकेतिक तस्‍वीर

Lucknow News : यूपी के ग्रामीण बैंकों के पेंशनरों के लिए अच्‍छी खबर है. यूपी के 70 हजार पेंशनरों को बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. इन ग्रामीण बैंककर्मियों को अब एक नवंबर 1993 से पेंशन व कंप्‍यूटर इन्‍क्रीमेंट मिलेगा. वित्‍त मंत्रालय की ओर से दाखिल शपथ पत्र के बाद सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ग्रामीण बैंकों के पेंशनकर्मियों को पेंशन व कंप्‍यूटर इंक्रीमेंट का एरियर 18 अक्‍टूबर से पहले दे दिया जाए. 

सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला 
दरअसल, देश में ग्रामीण बैंकों की शुरुआत 1975 से हुई थी. आज देश में 43 ग्रामीण बैंक हैं. अलग-अलग राष्ट्रीयकृत बैंक इनके प्रायोजक हैं. इन बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों को आज भी पेंशन नहीं मिल रही है.  पेंशन और कंप्यूटर इंक्रीमेंट के लिए ग्रामीण बैंक के अधिकारी सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने 25 अप्रैल 2018 को राष्ट्रीयकृत बैंकों के समान पेंशन देने का आदेश दिया था. 

70 हजार पेंशनकर्मियों को फायदा 
ग्रामीण बैंक एसोएिशन के मुताबिक, 1993 से पेंशन और कंप्यूटर इंक्रीमेंट का बकाया देने के लिए कहा गया, लेकिन वित्त मंत्रालय ने अप्रैल 2018 से इनके भुगतान का आदेश कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने 12 अगस्‍त को एक आदेश जारी कर बकाये के बड़े हिस्से को दीपावली से पहले देने के लिए कहा है. साथ ही मार्च 2025 तक बाकी राशि का भी भुगतान करना होगा. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने अगली तारीख 21 अक्‍टूबर दी है. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद 70 हजार पेंशनकर्मियों को फायदा होगा. उन्‍हें 12 हजार के रूप में पारिवारिक पेंशन दिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें : CM Yogi Independence day Speech: सीएम योगी ने लखनऊ में फहराया तिरंगा,प्रदेशवासियों को दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें : Independence Day in UP: लखनऊ में कल 1 मिनट के लिए थम जाएगा पूरा शहर, योगी सरकार का बड़ा फैसला
 

Trending news