गाजियाबाद: सीवर की सफाई के लिए उतरे थे कर्मचारी, दम घुटने से पांचों की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand565672

गाजियाबाद: सीवर की सफाई के लिए उतरे थे कर्मचारी, दम घुटने से पांचों की मौत

बताया जा रहा है कि तीन कर्मचारियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. 

घटना की सूचना के बाद अस्पताल में परिजनों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई.

गाजियाबाद: गाजियाबाद में सीवर साफ कर रहे 5 सफाई कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके का है. आनन-फानन में सभी को अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने तीन को मृत घोषित कर दिया, वहीं दो अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ा.

fallback
घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेते पुलिस अधिकारी. 

जानकारी के मुताबिक, कृष्णाकुंज में सीवर और जल निगम की पाइप डाली जा रही है. सीवर में सफाई के लिए दो सफाई कर्मचारी उतरे थे. दोनों के काफी देर तक वापस नहीं आने पर तो दो अन्य उन्हें देखने के लिए गए, इसके बाद एक अन्य कर्मचारी सीवर में उतरा. बताया जा रहा है कि तीन कर्मचारियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. 

लाइव टीवी देखें

वहीं, मामले की जानकारी के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, घटना की सूचना के बाद से मृतको के परिवार में कोहराम मचा हुआ हैं. 

Trending news