गर्लफ्रैंड के लिए SBI बैंक लूटने निकला था लवीश, यूट्यूब पर डकैती के हजारों वीडियो देखे, वेबसीरीज खंगाली, फिर भी फेल हो गया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2609550

गर्लफ्रैंड के लिए SBI बैंक लूटने निकला था लवीश, यूट्यूब पर डकैती के हजारों वीडियो देखे, वेबसीरीज खंगाली, फिर भी फेल हो गया

Kanpur News: पिछले दिनों कानपुर में एक स्‍टेट बैंक लूटने एक आरोपी साइकिल से पहुंचा था. बैंक में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसके मंसूबे पर पानी फेर दिया था. आरोपी युवक ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. 

सांकेतिक तस्‍वीर

Kanpur News: कानपुर के घाटमपुर में साइकिल से स्‍टेट बैंक लूटने की कोशिश के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. बैंक लूटने के लिए आरोपी ने बकायदा सोशल मीडिया पर एक हजार से ज्‍यादा वीडियो देखा. इतना ही नहीं प्रेमिका के पिता ने बेटी की शादी से पहले आरोपी युवक के सामने अजीबो-गरीब शर्त रख दी. इसे पूरा करने के लिए आरोपी तमंचा और चाकू लेकर साइकिल से SBI बैंक लूटने पहुंच गया था. 

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे 
डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्वत ने बताया कि शनिवार दोपहर को पतारा ब्लॉक के संचितपुर के रहने वाले बीएससी फाइनल ईयर के छात्र लवीश मिश्रा ने असलहे के दम पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को लूटने की कोशिश की थी. हांलाकि बैंक में घुसते ही सिक्योरिटी गार्ड ने उसे पकड़ लिया और बैंक के अन्य कर्मचारियों ने उसे बेरहमी से पीट दिया था. दिन दहाड़े बैंक लूटने की कोशिश की जानकारी मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर जांच करने पहुंचे थे.

यूट्यूब पर एक हजार से ज्‍यादा चोरी के वीडियो देखे 
इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. रविवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्‍तव के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी लवीश ने बताया कि बैंक लूटने से पहले वह यूट्यूब पर एक हजार से ज्‍यादा बार बैंक डकैती से संबंधित वीडियो देखे थे. यह सिलसिला एक-दो दिन से नहीं बल्कि पिछले एक साल से चल रहा था. बीएससी छात्र के मोबाइल की यूट्यूब हिस्ट्री सिर्फ बैंक डकैती से जुड़े वीडियो ही मिले हैं. पूछताछ के दौरान पहले तो छात्र ने अपना नाम गलत बताया. सख्ती से पूछताछ करने पर पांचवी बार में नाम सही बताया. 

प्रेमिका के पिता ने रखी थी ये शर्त 
उन्‍होंने बताया कि लवीश अपने पास की रहने वाली एक युवती से प्रेम करता है. वह उसी से शादी करना चाहता है. लेकिन प्रेमिका के पिता ने उसके सामने शर्त रख दी कि अगर वह पैसे कमाकर बड़ा आदमी बन जाता है तो वह अपनी बेटी से उसकी शादी करा देंगे. इसके बाद शर्त को पूरा करने करने के लिए लवीश बैंक लूटने का पूरा प्‍लान तैयार किया. लवीश ने बताया कि वह कई दिनों से रुपये कमाने के तरीके जानने के लिए यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील्स देख रहा था. 

प्रेमिका को इनोवा कार देने का किया था वादा 
इसी दौरान उसे बैंक लूट के तरीकों के बारे में पता लगा. फिर कई वीडियो देखने के बाद उसने बैंक लूट के लिए तमंचा व अन्य हथियार का इंतजाम किया. शनिवार को साइकिल से बैंक लूटने पहुंच गया था. बताया गया कि घटना वाले दिन वह घर पर मंदिर जाने की बात कहकर निकला था. लवीश का कहना है कि वह पैसे कमा कर प्रेमिका को इनोवा कार खरीदकर देता. इससे पहले उसके मंसूबे पर पानी फ‍िर गया. 

 

यह भी पढ़ें : UP Medical Officers Transfer: स्वास्थ्य विभाग में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, वाराणसी से बलरामपुर तक 9 चिकित्साधिकारी बदले

यह भी पढ़ें : यूपी के लाखों कारोबारियों को बड़ी राहत, एक झटके में जुर्माना और ब्याज हुआ माफ

Trending news