Uttarakhand News: उत्तराखंड में निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता कानून को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. सीएम धामी ने बता दिया कि प्रदेश में कब यूसीसी लागू होगा.
Trending Photos
Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इसी महीने तक प्रदेश में यूसीसी लागू कर दिया जाएगा. इसके बाद उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन जाएगा जहां समान नागरिक संहिता कानून लागू हो जाएगा.
सीएम धामी का बड़ा ऐलान
दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इसी महीने यूसीसी को लागू कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है यह साल उत्तराखंड के लिए बड़े काम के लिए जाना जाएगा. उन्होंने कहा कि यूसीसी को लागू किया जाएगा. 38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन किया जा रहा है इस साल कई बड़े काम होने वाले हैं जिसमें यूजीसी को लागू करना भी शामिल है.
कब हो सकता है लागू
बता दें कि अभी उत्तराखंड में निकाय चुनाव हो रहे हैं. इस वजह से धामी सरकार 23 जनवरी तक कोई फैसला नहीं ले सकती है. ऐसे में माना जा रहा है कि उत्तराखंड की धामी सरकार 26 जनवरी 2025 से यूसीसी लागू करने की घोषणा कर सकती है. इसके अलावा उत्तराखंड में कई और बड़े काम को फैसले लिए जा सकते हैं. इसमें हरिद्वार और ऋषिकेश में गंगा कॉरिडोर, शारदा नदी पर भी कॉरिडोर, बाबा केदार नाथ पर पुनर्निर्माण और कुमाऊं क्षेत्र में जितने मंदिर है उनके सौंदर्यीकरण शामिल है.
यह भी पढ़ें : Dehradun News: राशनकार्डधारकों की मौज! अनाज के साथ मुफ्त मिलेगी खाना पकाने की ये चीज
यह भी पढ़ें : देहरादून से अल्मोड़ा तक आसमान छुएंगे जमीनों के दाम, निकाय चुनाव के बाद उत्तराखंड में बढ़ेगा सर्किल रेट!