हर घंटे दो लाख श्रद्धालु का कुंभ स्नान, पौष पूर्णिमा पर महाकुंभ के पहले दिन ही बनेगा महारिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2598392

हर घंटे दो लाख श्रद्धालु का कुंभ स्नान, पौष पूर्णिमा पर महाकुंभ के पहले दिन ही बनेगा महारिकॉर्ड

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगभग 40 करोड़ होने का अनुमान है, जो 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच संगम स्नान के लिए पहुंचेंगे. ऐसे में संगम स्थान पर पहुचें श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा किया गया है. 

 

Kumbh Mela 2025, Mahakhumbh 2025, Prayagaraj Mahakhumbh 2025

Mahakhumbh 2025: संगम स्नान का महाकुंभ में विशेष महत्व है, यूपी सरकार के मुताबिक इस बार लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु संगम स्नान के लिए पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में मात्र 85 दिनों के अंदर सिंचाई विभाग की यांत्रिक शाखा बैराज यंत्रिक खंड, वाराणसी ने संगम त्रिवेणी के क्षेत्र में 2 हेक्टेयर से अधिक भूमि का विस्तार किया. अब हर घंटे 2 लाख श्रद्धालु सुगमता से स्नान कर सकेंगे. 

संगम क्षेत्र का अभूतपूर्व विस्तार
सिंचाई विभाग के इंजीनियर ने बताया कि 2019 में महाकुंभ के दौरान संगम नोज की स्नान क्षमता 50,000 श्रद्धालु प्रति घंटा थी, जिसे अब तीन गुना बढ़ाकर 2 लाख श्रद्धालु प्रति घंटा कर दिया गया है. शास्त्री ब्रिज से संगम नोज तक 26 हेक्टेयर भूमि रिक्लेम की गई है. 

85 दिनों में ऐतिहासिक उपलब्धि
15 अक्टूबर 2024 से शुरू इस परियोजना को 7 जनवरी 2025 तक 85 दिनों में तीन शिफ्टों में कार्य करते हुए पूरा किया गया. लगभग 7 लाख घन मीटर सिल्ट हटाई गई और 6 लाख घन मीटर बालू का उपयोग कर संगम क्षेत्र का विस्तार किया गया. 

ड्रेजिंग मशीनों का उपयोग
चार बड़ी ड्रेजर मशीनों की मदद से नदी में समाहित 2 हेक्टेयर क्षेत्र को पुन प्राप्त किया गया. साथ ही, एरावत घाट और संगम नोज के दाहिने किनारे को 75000 क्यूबिक मीटर बालू देकर विस्तारित किया गया. 

महाकुंभ 2025 की तैयारी
2019 से लगातार हो रही नदी कटान के बावजूद, इस बार 45 करोड़ श्रद्धालुओं को संगम स्नान का अनुभव देने का लक्ष्य रखा गया है. संगम नोज के तीन तरफ विस्तार से श्रद्धालुओं को सुगमता और सुरक्षा के साथ स्नान की सुविधा मिलेगी.

इसे भी पढे़ं:  महांकुभ आने से पहले नोट कर ले... ठहरने, खाने-पीने और घूमने के स्थान

महाकुंभ में महज 9 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन, मां की रसोई में सीएम योगी ने खुद खिलाया श्रद्धालुओं को खाना

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

 

Trending news