Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2598423
photoDetails0hindi

Mahakumbh Wishes 2025: कर लो स्नान-ध्यान और दान, आया महाकुंभ स्नान...कुंभ मेले पर ऐसे दें शुभकामनाएं

13 दिन दिन सोमवार को पौष पूर्णिमा से महाकुंभ 2025 का आगाज हो रहा है. शाही स्‍नान के बाद महाकुंभ की शुरुआत हो जाएगी. पौष पूर्णिमा पर गंगा-यमुना में स्‍नान और दान का विशेष महत्‍व है. इस दिन सूर्य को अर्घ्‍य देने का भी महत्‍व है.

पौष पूर्णिमा स्नान दान मुहूर्त

1/13
पौष पूर्णिमा स्नान दान मुहूर्त

मान्‍यता है कि पौष पूर्णिमा के दिन दान पुण्य और योग ध्यान करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिलती है. साथ ही भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है. 

जरूरतमंदों को करें दान

2/13
जरूरतमंदों को करें दान

इस दिन पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए. साथ ही जरुरमंदों को दान पुण्य करना चाहिए. ऐसे में महाकुंभ में गंगा स्‍नान करने से पुण्‍य की प्राप्ति होगी. सभी पाप धुल जाएंगे. 

शुभ मुहूर्त में करें स्नान दान

3/13
शुभ मुहूर्त में करें स्नान दान

पौष पूर्णिमा पर ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5 बजकर 30 मिनट से 6 बजकर 24 मिनट तक शुभ मूहुर्त है. अमृत चौघड़िया सुबह 7 बजकर 15 मिनट से 8 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. शुभ चौघड़िया सुबह 9 बजकर 52 मिनट से 11 बजकर 11 मिनट तक और लाभ चौघड़िया दोपहर में 3 बजकर 7 मिनट से 6 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. 

पौष पूर्णिमा पर दीपदान करें

4/13
पौष पूर्णिमा पर दीपदान करें

पौष पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में दीपदान करें. पूर्णिमा के दिन दीपदान करना अत्यंत फलदायी और शुभ माना गया है. दीपदान करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.  

 

अपनों को भेजें ये संदेश

5/13
अपनों को भेजें ये संदेश

महाकुंभ स्नान का तीर्थ करो एक बार , मोह-माया सब छोड़कर होगा बेड़ा पार. महाकुंभ 2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं  

6/13

अजर अमर होने का मिलता है वरदान. प्रयागराज महाकुंभ में कर ले जो स्नान. महाकुंभ 2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं  

7/13

गंगा यमुना सरस्वती का संगम है प्रयागराज. कुंभ करे स्नान जो पूरे होंगे काज. महाकुंभ 2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं  

8/13

अमृत की हर बूंद हैं संगम का स्नान कुंभ में बस कर लो स्नान-ध्यान और दान. महाकुंभ 2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं   

9/13

देवी-देवता भी पहुंच रहे करने को स्नान महाकुंभ की शुभ बेला को मत भूलो इंसान. महाकुंभ 2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं  

10/13

पाप-दोष सब मिट जाते हैं करने से कुंभ स्नान  दुख दरिद दूर कर भर जाते हैं धन-धान्य. महाकुंभ 2025 की ढेर सारी शुभकामनाएं  

गंगा स्नान के दौरान बोले ये मंत्र

11/13
 गंगा स्नान के दौरान बोले ये मंत्र

गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वति, नर्मदे सिंधु कावेरी जलेऽस्मिन् सन्निधिं कुरु. ॐ ह्रीं गंगायै ॐ ह्रीं स्वाहा. इसका अर्थ है कि 'हे गंगा, यमुना, गोदावरी, सरस्वती, नर्मदा, सिंधु, कावेरी नदियों, मेरे स्नान करने के इस जल में आप सभी पधारिए'. ऐसा माना जाता है कि इस मंत्र का जाप करने से पवित्र नदी में स्नान करने का पुण्य मिलता है और पापों से मुक्ति मिलती है. 

 

कुछ और मंत्र

12/13
कुछ और मंत्र

गंगा पूजन के लिए कुछ और मंत्र: 'ॐ नमो भगवति हिलि हिलि मिलि मिलि गंगे माँ पावय पावय स्वाहा'; इसका अर्थ है कि  'संसाररूपी विष के नाश करने वाली एवं संतप्तों को जिलाने वाली तुझ गंगा के लिए नमस्कार'

डिस्क्लेमर

13/13
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.