Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2598161
photoDetails0hindi

UP Weather: कड़कड़ाती ठंड के साथ हो सकती महाकुंभ की शुरुआत, आगरा से मेरठ तक बारिश और कोहरे का कहर

Uttar Pradesh Weather Update: यूपी में मौसम ने फिर से करवट ली है और प्रदेश के के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही गरज की संबावना जताई गई है. आइए जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम.

पूर्वानुमान

1/9
पूर्वानुमान

इस दौरान यूपी के दोनों हिस्सों में सर्द हवाएं चलने का पूर्वानुमान किया गया है. आइए जानें कि प्रदेश की अलग अलग जगहों पर आने वाले दिनों कैसा मौसम रहने वाला है.

मौसम की करवट

2/9
मौसम की करवट

दरअसल, उत्तर प्रदेश में मौसम ने फिर से करवट ली है. 11 जनवरी की बारिश ने पश्चिमी यूपी में कनकनी बढ़ा दी है तो वहीं, मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार जताया है. 

घना कोहरे छाए रहने का अलर्ट

3/9
 घना कोहरे छाए रहने का अलर्ट

इसके अलावा पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में बिजली गिरने के साथ ही घना कोहरे छाए रहने का अलर्ट किया गया. हालांकि आने वाले दिन कैसे रहेंगे और कितना ठंड सताएगा ये लोगों का सबसे बड़ा सवाल होता है.

ज्यादातर जगहों पर मौसम साफ

4/9
ज्यादातर जगहों पर मौसम साफ

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 13 से 15 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर मौसम साफ रह सकता है. वहीं अनुमान है कि कुछ जगहों पर घना कोहरा भी छाया रह सकता है. अगर बारिश हुई तो गलन व  ठंड बढ़ोत्तरी भी हो सकती है. हालांकि महाकुंभ भी 13 जनवरी से शुरू हो रहा है तो लोगों को इस दौरा ठंड से जूझना पड़ सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार

5/9
मौसम विभाग के अनुसार

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में 14 जनवरी को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेस दस्तक देने वाला है. जिससे उत्तर प्रदेश में 15 और 16 जनवरी को बारिश होने के आसार दिखते हैं.

अन्य शहरों का जानें हाल

6/9
अन्य शहरों का जानें हाल

लखनऊ में 13 जनवरी 2025, सोमवार को रात के समय 9 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है. दिन में तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कल आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं.   

वाराणसी

7/9
वाराणसी

वाराणसी में 13 जनवरी 2025, सोमवार को रात के समय 10 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है. दिन में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कल शहर में सुबह बादल रह सकते हैं और दोपहर में धूप निकल सकती है.

मेरठ

8/9
मेरठ

मेरठ में 13 जनवरी 2025, सोमवार को रात के समय 8 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है. दिन में तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कल शहर में दोपहर के समय धूप निकल सकती है.

प्रयागराज

9/9
प्रयागराज

प्रयागराज में 13 जनवरी 2025, सोमवार को रात के समय 9 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है. दिन में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कल शहर में आंशिक रूप से बादल छाया रह सकता है.