Kushinagar News: बिन ब्याही युवती ने बच्‍चे का दिया जन्‍म, कुशीनगर में रेप पीड़‍िता को दुत्‍कारा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2598284

Kushinagar News: बिन ब्याही युवती ने बच्‍चे का दिया जन्‍म, कुशीनगर में रेप पीड़‍िता को दुत्‍कारा

UP News:कुशीनगर में एक बिन ब्याही युवती ने बीते साल 27 दिसंबर को एक स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दे दिया. परिवार के लोगों को इस बात का पता चलते ही आरोपी विजय के घर पहुंच गए. जहां आरोपी के परिवार वालों ने युवती और बच्ची को अपनाने से इन्कार कर दिया.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

प्रमोद कुमार/कुशीनगर: कुशीनगर में एक बिन ब्याही युवती ने बीते साल 27 दिसंबर को एक स्वस्थ्य बच्ची को जन्म दे दिया. परिवार के लोगों को इस बात का पता चलते ही आरोपी विजय के घर पहुंच गए. जहां आरोपी के परिवार वालों ने युवती और बच्ची को अपनाने से इन्कार कर दिया. पीड़िता और उसके पिता ने नबुआ नौरंगिया थाने में जाकर युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई लेकिन थाने में उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई.

FIR दर्ज करवाने के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
स्थानीय थाने की कार्य प्रणाली से आहत पीड़िता ने इस मामले में पुलिस के उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई जहां उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय थाना नेबुआ नौरंगिया में 3 जनवरी को उनकी FIR तो दर्ज हो गई. लेकिन आरोपी विजय की गिरफ्तारी नहीं हुई. हालांकि इस बीच पीड़िता को अपनाने के लिए ग्रामीणों और पुलिस के बढ़ते दबाव को देखते हुए आरोपी विजय गांव स्थित अपने घर में ताला बंद कर परिजनों सहित फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है.

प्रर्थनापत्र देकर पिता ने लगाई गुहार
 नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के विजयपुर टोला कपरधिक्का की निवासी पीड़िता और उसके पिता ने थाने में प्रार्थनापत्र देकर गुहार लगायी . कि उसके घर के सामने रहने वाले विजय ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ उस समय रेप किया. जब वह टायलेट के लिए घर से बाहर निकली थी.रेप के बाद आरोपी ने पीड़िता के परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि इस घटना का जिक्र वह किसी से नहीं करेगी . 

आरोपी की धमकी के कारण पीड़िता ने नहीं दी जानकारी
आरोपी की धमकी और लोकलाज के भय के कारण पीड़िता ने इस घटना की जानकारी किसी को नहीं दी. लेकिन इस दौरान वह गर्भवती हो गई . घटना के 8 महीने बाद जब उसके पेट में लगातार दर्द रहने लगा तो परिजनों ने डाक्टर की सलाह पर उसका अल्ट्रासाउंड कराया . अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में बेटी के गर्भवती की बात जानकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़िता के पिता बाहर रहते है और ठेला गाड़ी चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है.

और भी पढ़े: Deoria News: देवरिया प्राथमिक स्कूल की जर्जर भवन का छज्जा ढहा, मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत

Trending news