Ghaziabad School Closed: उत्तर प्रदेश में मकर संक्रांति के बाद भी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. महाकुंभ की शुरुआत और भारी ठंड के बीच जिलाधिकारी ने सरकारी अवकाश की तिथियां बढ़ा दी हैं.
Trending Photos
Ghaziabad School Closed in January: उत्तर प्रदेश में मकर संक्रांति के बाद भी स्कूलों में सरकारी अवकाश जारी रहेगा. बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 18 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अभी 14 जनवरी तक सभी सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया था. क्लास 1 से 8वीं तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद हैं. जबकि 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों की टाइमिंग भी बढ़ाकर 10 बजे कर दी है. 18 जनवरी तक स्कूल बंद होने से अगले पूरे हफ्ते तक स्कूल नहीं खुलेंगे. 19 जनवरी को रविवार के बाद ही स्कूल खुलने की संभावना है.
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिले इन दिनों भीषण ठंड, कोहरा और बारिश की मार झेल रहे हैं. खासकर नोएडा-गाजियाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे और ठंड का प्रकोप कुछ ज्यादा ही है. पिछले एक हफ्ते से सूरज के ठीक तरीके से दर्शन नहीं हुए हैं. वहीं आगे भी अभी मौसम विभाग ने ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश का दौर जारी रह सकता है. कुछ इलाकों में तो ओलावृष्टि भी हो सकती है.