12वें दिन भी लापता लेखपाल का नहीं मिला सुराग, तलाश में खाक छान रही बरेली पुलिस की चार टीमें
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2550313

12वें दिन भी लापता लेखपाल का नहीं मिला सुराग, तलाश में खाक छान रही बरेली पुलिस की चार टीमें

Bareilly News: तहसील से लापता लेखपाल की तलाश में पुलिस ने चार विशेष टीमें गठित की हैं. लेखपाल पिछले 12 दिन से गायब है और लेखपाल की मां ने बेटे के अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस पर मामले में लापरवाही का आरोप लगाया है. 

(प्रतीकात्मक फोटो)

Bareilly News: बरेली जिले की फरीदपुर तहसील से लापता लेखपाल मनीष कश्यप का 12 दिन बीतने के बावजूद कोई पता नहीं चला है. उनकी मां ने बेटे के अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस पर मामले में लापरवाही का आरोप लगाया था. इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने विवेचना अधिकारी को बदलकर इंस्पेक्टर प्रदीप चतुर्वेदी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है.

चार टीमों को सौंपी जिम्मेदारी, एसपी क्राइम कर रहे निगरानी
लेखपाल की तलाश के लिए एसएसपी ने चार विशेष टीमें गठित की हैं. इन टीमों की निगरानी स्वयं एसपी क्राइम कर रहे हैं. पहली टीम, विवेचक इंस्पेक्टर प्रदीप चतुर्वेदी के नेतृत्व में काम कर रही है. दूसरी एसओजी प्रभारी सुनील शर्मा की चार सदस्यीय टीम है. तीसरी साइबर सेल प्रभारी देवेंद्र सिंह धामा की तीन सदस्यीय की टीम है और चौथी सर्विलांस सेल के तीन पुलिसकर्मीयों की है.

मां ने लगाया भूमाफिया पर आरोप
लेखपाल की मां ने आरोप लगाया था कि 250 बीघा ग्राम समाज की जमीन के घोटाले का खुलासा करने पर भूमाफिया ने उनके बेटे को रास्ते से हटा दिया. हालांकि, अधिकारियों ने जांच के बाद इस आरोप को खारिज कर दिया. प्रेसवार्ता में एडीएम प्रशासन और एसपी उत्तरी ने बताया कि संबंधित जमीन पर कोई अवैध कब्जा नहीं पाया गया.

आखिरी लोकेशन और पूछताछ  
इससे पहले, आंवला तहसील में तैनाती के दौरान भी मनीष चार दिन के लिए लापता हो गए थे. हालांकि, तब वह स्वयं लौट आए थे लेखपाल के मोबाइल की अंतिम लोकेशन फरीदपुर तहसील में मिली. कॉल डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र के एक ग्राम प्रधान से पूछताछ की, जो मनीष से आखिरी बार संपर्क में थे. प्रधान का मोबाइल सर्विलांस पर लगाकर जांच की जा रही है और एडीजी स्तर पर रोजाना जांच की प्रगति की समीक्षा की जा रही है. 

यह भी पढ़ें : आग उगलने वाले तौकीर रजा ने पढ़ा गायत्री मंत्र, बरेली में मौलाना ने कट्टरपंथियों को दे डाली चुनौती

यह भी पढ़ें : Somwar Ke Upay: सोमवार को करें गन्ने के रस का ये उपाय, महादेव पूरी करेंगे हर मनोकामना

उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Bareilly Breaking News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news