UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से हैरान करने खबर सामने आई है. जहां के भाजपा विधायक और उनके भाई समेत 16 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करवाया गया है. पढ़िए पूरी खबर ...
Trending Photos
Badaun Crime News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है. जहां के भाजपा विधायक और उनके भाई समेत 16 लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करवाया गया है. इसके बाद से ही हर तरफ भू-माफियाओं को मिट्टी में मिला देने और बहन बेटियों की तरफ गलत नजर उठाने वालों को यमराज के घर भेजने की बात करने वाली बीजेपी में बहन बेटियों की इज्जत लूटने वाले एक विधायक खबरों में सामने आ रहे हैं.
भू-माफियाओं का चला रहे गैंग
बदायूं के भाजपा विधायक के भाई भू-माफियाओं का गैंग चलाते हैं. हालांकि उनका भाई खुद एक लेखपाल भी हैं. यह गैंग चलाने में उनकी मदद खुद विधायक और अथाह पैसे वाले उद्योगपति करते हैं. यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि आंसुओ के बीच विधायक जी द्वारा परिवार पर बरपाए गए क़हर और लूटी गई अस्मत की कहानी सुनाने वाले रेप पीड़िता ने कोर्ट में बताई है.
पुलिस ने नहीं की कार्यवाही
यही नहीं जब पुलिस से इस पूरे मामले की शिकायत की गई तो उन्होंने कोई भी कार्यवाही नहीं की. जिसके बाद मजबूर होकर पीड़िता अपने पति और सास के साथ कोर्ट में पहुंचकर न्याय की मांग की. जिसके बाद कोर्ट ने विधायक सहित 16 लोगों के खिलाफ दस दिन के भीतर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू करने का आदेश दिए हैं.
जमीन हथियाना चाहते थे विधायक और उनके भाई
पूरा मामला उझानी कोतवाली इलाके के एक गांव का है. जहां के रहने वाले परिवार की लगभग 25 बीघा मीन शहर में है. जिसकी कीमत करोडों रुपये है. बिल्सी सीट से बीजेपी के टिकट पर जीत कर आए हरीश शाक्य पूर्व मे पार्टी के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनके भाई सतेंद्र शाक्य सदर तहसील में लेखपाल हैं और पूरे लेखपाल संघ मे उनकी तूती बोलती है. पीड़िता का कहना है कि विधायक जी की नजर इस जमीन पर थी. जो विधायक कौड़ियों के दाम में खरीद लेना चाहते थे.
फर्जी मुकदमे तक में फंसाया
विधायक ने पहले परिवार के लोगों को बुलाकर जमीन खरीदने की मंशा जताई. जब बात नहीं बनी तो पीड़िता के पति पर फर्जी बलात्कार का मुकद्दमा लिखवा दिया. पीड़िता के पति को अगवा कर लिया और यातनाएं दीं. उसके बाद पीड़िता को फैसले के नाम पर कैम्प कार्यालय बुलाया. जहां अपने भाई और 16 अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी इज्जत तार-तार कर दी. इतनी ही नहीं उसके बाद विधायक ने जमीन के तीन एग्रीमेन्ट कराने के बाद पीड़िता के रेप का वीडिओ बनाया और वायरल करने की धमकी देने लगे. फिर जब चाहते उसको बुलाते और साथियों के साथ मिलकर अपनी हवस पूरी करते.
पीड़ित परिवार ने बताया कि
पीड़िता के पति का कहना है जमीन की वजह से विधायक का हर जुर्म सहा, पिटाई खाई, फर्जी मुकद्दमे झेल गया, चचेरा भाई मर गया. मगर जब पत्नी की इज्जत लुट गई तो मोर्चा खोल दिया. वहीं गैंग रेप की चश्मादीद पीड़िता की सास है जो घटना के समय अपनी पुत्रवधु के साथ थी. उन्होंने बताया कि विधायक और उसके गुर्गे भू-माफिया गैंग चलाते हैं. बेटियों की इज्जत लूटते हैं. पुलिस इनकी मदद करती है. जब पुलिस के पास गए तो सीओ उझानी खुद यह कहते थे इन लोगों का आप कुछ भी नहीं कर पाओगी. इनकी बात मान लो.
अदालत ने दिए आदेश
इस मामले में पीड़ित परिवार ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है. जिसमें एमपी एमएलए/अपर मुख्य न्यायधीश द्वितीय लीलू चौधरी ने सिविल लाइन थाना पुलिस को विधायक हरीश शाक्य सहित सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं. जिससे विधायक की मुश्किलें बढ़ना लगभग तय है.
और पढ़ें - कौन हैं आईपीएस मोहसिन खान, आईआईटी छात्रा से लव अफेयर और फिर रेप... चली गई कुर्सी
और पढ़ें - शादी से किया इनकार तो बौखला गया सिरफिरा, लड़की को सरेआम चाकुओं से गोद डाला
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News in Hindi और पाएं Latest Bareilly News Hindi की हर पल की जानकारी. उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!